
ऑपरेशन एंटी वायरस से साइबर ठगी का गिरा ग्राफ, पत्रिका फोटो
जयपुर. ऑपरेशन एंटी वायरस के लगातार जारी रहने से जामताड़ा बने डीग जिले में साइबर ठगों की संख्या में भारी गिरावट आई है। जामताड़ा को पछाडकऱ राजस्थान का डीग जिला देश में साइबर ठगों की शरणस्थली में पहले नंबर पर आ गया था। जनवरी-2024 तक यहां हालात यह हो गए थे कि, परिवार के कई सदस्य ठगी करने लगे थे। छोटे बच्चे स्कूल जाने के बजाय ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन तक करने लगे थे। राजस्थान पत्रिका की टीम ने पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत डीग क्षेत्र में डेरा डालकर ठगों की इस शरणस्थली को उजागर किया था।
भरतपुर रेंज आइजी के नेतृत्व में ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत ठगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई, जिसका असर अब दिखाई देने लगा है। जनवरी-2024 में डीग जिले में साइबर ठग 6030 स्थानों से ठगी कर रहे थे, जो अब घटकर 1000 रह गई है। ठगों की संख्या में करीब 83 प्रतिशत की गिरावट आई है।
भरतपुर रेंज आइजी और डीग एसपी की टीम ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत 625 एफआइआर दर्ज कर 2,163 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। ये ठग डीग में रहकर राजस्थान व देश के कई राज्यों में ठगी कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से एटीएम से निकाली गई 84.57 लाख रुपए की राशि जब्त की। इनके अलावा इलेक्ट्रोनिक उपकरण व मोबाइल भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने ठगी की रकम से खरीदे गए 93 लग्जरी चौपहिया वाहन जब्त किए, जिनमें अधिकतर एसयूवी हैं। इसके अलावा 170 दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए। ठगों के 10 मकानों को ढहाया गया। पुलिस कार्रवाई में 15 ठग घायल हुए। 36,589 मोबाइल सिम व 31,470 आइएमईआइ नंबर ब्लॉक करवाए गए।
ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत साइबर ठगों पर कार्रवाई जारी है। इसका असर यह हुआ कि, राजस्थान के अन्य जिलों व देश के कई राज्यों से डीग क्षेत्र से की जा रही साइबर ठगी में भारी कमी आई है। - राहुल प्रकाश, आइजी, भरतपुर रेंज
Published on:
18 Jul 2025 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
