30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही फ्लैट को दो बार बेचने वाला बिल्डर गिरफ्तार

जयपुर के अलग अलग थानों में धोखाधड़ी के कई प्रकरण दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Dec 31, 2020

dig-shyam-ngr-aropi_1.jpg

श्याम नगर थाना पुलिस ने एक फ्लैट को दो बार बेचने के मामले में बिल्डर ईश्वर चौधरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ जयपुर के अलग अलग थानों में धोखाधड़ी के कई प्रकरण दर्ज हैं।
डीसीपी (दक्षिण) मनोज कुमार ने बताया कि अजमेर रोड स्थित टैगोर नगर निवासी ईश्वर चौधरी के खिलाफ वासुदेव देवानी ने फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि मेसर्स क्रिएटिव बिल्ड हाइट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ईश्वर चौधरी गोपालपुरा बायपास बृजलालपुरा में एक फ्लैट 25 लाख रुपए में खरीदा था। बाद में उक्त फ्लैट को अन्य किसी व्यक्ति को बेच दिया और उस पर लोन दिलवा दिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच करने के बाद टैगोर नगर अजमेर रोड चित्रकूट निवासी ईश्वर चौधरी (47) पुत्र भगवानदास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के 9 मुकदमें दर्ज हैं और तीन में चार्जशीट पेश हो चुकी। जबकि एक वर्ष से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पता बदल बदलकर निवास कर रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य ठगी की वारदातों का पता लगा रही हैं।