
जयपुर
जमीनों पर कब्जे को लेकर आमेर और मानसरोवर से दो बड़ी वारदातें सामने आई है। दोनो मामलों मंे लठैतों ने परिवारों पर हमला किया और उसके बाद भयंकर तोड़फोड़ कर दी। जो भी बीच में आया उसे मारने की कोशिश की यहां तक की गाड़ी से कुलचने तक का प्रयास किया। आमेर में हुई इस गुंडई का वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस ने एक्शन लिया है।
आमेर पुलिस ने बताया कि आमेर के पीली की तलाई मे रहने वाले एक वकील परिवार पर दो गाडि़यों में भरकर आए बदमाशों ने हमला कर दिया। परिवार घर पर ही मौजूद था इस दौरान पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ कर दी गई। जैसे ही परिवार के लोग बाहर आए तो उन पर लाठियों से हमला कर दिया गया। परिवार के कुछ सदस्यों को चोटें लगी है। इस मामले में एडवोकेट सुभाष सैनी ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पूरी मारपीट और हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उधर मानसरोवर में भी गोल्यावास क्षेत्र से कुछ नामजद बदमाशों ने एक सोसायटी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। 63 वर्षीय नंदलाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि जमीन पर छह फरवरी को कई बदमाश आए। वे जेसीबी और गाडियां लेकर आए थे। जेसीबी ने आते ही वहां पर बनी सड़क उखाड़ दी । जब काॅलोनी वालों ने विरोध किया तो हथियार लहराए और लोगों को मारने की धमकियां दी।
एक बाइक सवार को कुचलने का प्रयास किया उसकी बाइक पर एसयूवी चढ़ा दी। लोगों ने सौ नंबर पर फोन कर पुलिस बुला ली लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस के सामने ही सभी लोग फरार हो गए। बाद में पुलिस अधिकारियों और कोर्ट की दखल के बाद मानसरोवर पुलिस ने कई नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है।
Published on:
17 Feb 2022 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
