18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरशाही का पारा चढ़ा: मंत्री रमेश मीणा की बैठकों के बहिष्कार की चेतावनी

मंत्री और नौकरशाहों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के बीकानेर कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को बैठक से बाहर निकालने के मामले को लेकर अपनी एसोसिएशन पर आपात बैठक बुलाने का दबाव बना रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ramesh meena

जयपुर@पत्रिका. मंत्री और नौकरशाहों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के बीकानेर कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को बैठक से बाहर निकालने के मामले को लेकर अपनी एसोसिएशन पर आपात बैठक बुलाने का दबाव बना रहे हैं। कुछ आइएएस अधिकारी पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा की बैठकों के बहिष्कार के लिए भी एसोसिएशन पर दबाव बना रहे हैं। इस बीच भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की एसोसिएशन भी आइएएस अधिकारियों के समर्थन में आ गई हैं। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका ने मुख्यमंत्री स्तर पर मामला उठाने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें : बीकानेर के कलेक्टर पर आग बबूला हुए मंत्री रमेश मीणा, डीएम को कहा 'गेट आउट'

बीकानेर के मामले को लेकर मंगलवार को पूरे दिन सचिवालय में मुख्य सचिव कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक हलचल तेज रही। मुख्य सचिव उषा शर्मा से सुबह एसोसिएशन के सचिव डॉ समित शर्मा ने मुलाकात की। इसके बाद शाम को एसोसिएशन के सचिव डॉ शर्मा समेत 145 से ज्यादा अफसर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें : बीएसएफ-सेना के खिलाफ किसानों को बरगला रहा पाकिस्तान, अनजान नंबरों से ऐसे मैसेज आ रहे

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका को बताया कि मंत्री रमेश मीणा लगातार जिलों में कलक्टरों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं जिससे अधिकारियों में आक्रोश बढ् रहा है। इनका कहना है कि अधिकारी सम्मानपूर्वक डयूटी करना चाहते हैं लेकिन मौजूदा हाल में राजस्थान में काम करना मुश्किल हो गया है। ये अधिकारी विरोध जताने के लिए बड़ा कदम उठाने की बात भी कह रहे हैं।