
जयपुर
जोधपुर में सड़क हादसे में सगे बहन भाई की मौत हो गई। 22 साल का बड़ा भाई अपनी 20 साल की बहन को परीक्षा के लिए कॉलेज छोड़ने जा रहा था। कॉलेज के पास ही एक निजी बस ने दोनो को कुचल दिया। बस ने बाइक को पूरी तरह से कुचल दिया। दोनो के कपड़े बस के टायरों में फंस गए और दोनो करीब चार सौ मीटर तक बस से घिसटते हुए चले गए। शव के टुकड़े सड़क से चिपक गए और दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जोधपुर के करवड़ इलाके में हुआ।
पुलिस ने बताया कि बावड़ी गांव में तरड़ों की ढाणी में रहने वाला निंबाराम बाइक से अपनी बहन ममता को बावड़ी पर स्थित कॉलेज में छोड़ने आ रहा था। ममता बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और उसका साहित्य का पेपर था। कॉलेज के नजदीक ही एक निजी बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया।
उसने नजदीक ही थाने में ले जाकर बस खड़ी कर दी और थाने आकर सरेंडर कर दिया। बस में सवार सवारियों को लेकर बस चालक भोजासा गांव की ओर जा रहा था। उधर परिवार को पता चला कि जो बच्चे परीक्षा देने जा रहे थे उनकी मौत हो गई तो घर में कोहराम मच गया। पिता और माता की हालत खराब हो गई। जब पुलिस लाश को लेकर घर पहुंची तो पूरा मौहल्ला जमा हो गया। बहन और भाई को एक ही चिता पर अंतिम विदाई देने की तैयारी की जा रही है।
Published on:
12 May 2023 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
