27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर सौम्या गुर्जर निलंबन मामले में इसी हफ्ते याचिका दायर करेगी भाजपा

महापौर सौम्या गुर्जर निलंबन मामले में भाजपा इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी। पार्टी ने लीगल सैल के जरिए ड्राफ्ट तैयार करवा लिया है। मामले को लेकर भाजपा मुख्यालय में सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के बीच चर्चा हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 05, 2021

महापौर सौम्या गुर्जर निलंबन मामले में इसी हफ्ते याचिका दायर करेगी भाजपा

महापौर सौम्या गुर्जर निलंबन मामले में इसी हफ्ते याचिका दायर करेगी भाजपा

जयपुर।

महापौर सौम्या गुर्जर निलंबन मामले में भाजपा इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी। पार्टी ने लीगल सैल के जरिए ड्राफ्ट तैयार करवा लिया है। मामले को लेकर भाजपा मुख्यालय में सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के बीच चर्चा हुई। बैठक में सभी नेताओं ने संगठनात्मक मुद्दों के साथ आने वाले दिनों में किए जाने वाले विरोध-प्रदर्शन, पंचायत व निकाय चुनाव की तैयारियों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

सतीश पूनियां के दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे के बाद हुई इस बैठक में पूनियां ने केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिए गए निर्देशों को भी रखा गया। बैठक में आरएसएस के मामले को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। बीवीजी मामले में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक को आरोपी बनाने के मामले पर भी भाजपा बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है। अगर क्षेत्रीय प्रचार को मामले में घसीटा जाता है तो राजधानी जयपुर के साथ पूरे प्रदेशभर में आंदोलन किए जाएंगे। इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व भी गंभीर है। यही वजह है कि पार्टी की ओर से संभाग स्तरों पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया और अब जिला स्तर पर सरकार को घेरा जाएगा।

दिसंबर तक की रूपरेखा होगी तैयार

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अभी पार्टी की ओर से दिसंबर तक संगठनात्मक कार्यों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके बाद अगले साल के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाएगी।