scriptby election 2022 | सरदारशहर उपचुनाव- एक सप्ताह में ही दो करोड़ से ज्यादा की शराब,नशे की गोलियां और हथियार जब्त | Patrika News

सरदारशहर उपचुनाव- एक सप्ताह में ही दो करोड़ से ज्यादा की शराब,नशे की गोलियां और हथियार जब्त

locationजयपुरPublished: Nov 20, 2022 10:53:43 pm

Submitted by:

PUNEET SHARMA



पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता,नाकेबंदी और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की निगरानी शुरू

taskar.jpg
जयपुर।
राजस्थान में चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले मतदाताओं प्रभावित करने के लिए पडोसी राज्यों से शराब,नशे की खेप और हथियारों की आवक शुरू हो गई है। लेकिन निर्वाचन विभाग की सख्त मॉनिटरिंग के सामने शराब व हथियार तस्करों के हौसले पस्त हो रहे हैं। निर्वाचन विभाग के आदेश पर चूरू पुलिस और प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। इस सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है लेकिन इससे पहले पुलिस टीमों ने जगह जगह नाकेबंदी कर सप्ताह भर में ही 2 करोड़ रुपए से ज्यादा कीअवैध शराब,नशे की गोलियां और हथियार जब्त कर लिए हैं और कई शराब और हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पिस्टल जब्त हुई तो और ज्यादा चौकस हुई पुलिस
अमूमन किसी भी चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने या उनको किसी प्रत्याशी के प्रभाव में लाने के लिए नकदी,शराब या किसी नशे का प्रलोभन दिया जाता है। सरदारशहर उपचुनाव से पहले इसकी बानगी भी देखने को मिल रही है क्योंकि हजारों लीटर शराब और नशें की गोलियां भी जब्त हो चुकी हैं। लेकिन नाकेबंदी में एक पिस्टल जब्त हुई तो निर्वाचन विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। क्योंकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हथियार के दम पर मतदाताओं को भयभीत कर सकते हैं। हांलाकि विधानसभा क्षेत्र में रह रहे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सरदारशहर सीट पर स्वतंत्र,निस्पक्ष और भय रहित चुनाव कराना आयोग की पहली प्रथमिकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को चुनाव आचार संहिता की सख्ती से पालना के आदेश दिए हैं। पड़ोसी राज्यों से आने वाले वाहनों की संघन चैकिंग करने के लिए कहा गया है।
अब तक इतनी हुई जब्ती
शराब-1 करोड़ 62 लाख रुपए कीमत की 22 हजार लीटर से ज्यादा शराब
नशे की गोलियां-9 लाख 39 हजार 600 रुपए कीमत
दो कार,एक ट्रक और देशी पिस्टल-32 लाख 5 हजार रुपए कीमत
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.