Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cab Drivers Strike In Jaipur : जयपुर में कैब ड्राइवरों की हड़ताल ; ओला, उबर, रैपिडो की बाइक व कार टैक्सियां नहीं चल रही, कर रहें है ये मांगें..

Taxi Strike : राजधानी जयपुर में आज कैब कंपनियों की कार व बाइकें हड़ताल पर हैं।

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक तस्वीर...

प्रतीकात्मक तस्वीर...

Ola, Uber, Rapido Driver Protest : राजधानी जयपुर में आज कैब कंपनियों की कार व बाइकें हड़ताल पर हैं। ओला, उबर और रैपिडो जैसी मोबाइल ऐप से चलने वाली टैक्सियां और बाइक कैब्स ने आज हड़ताल की है। बताया जा रहा है कि हड़ताल के चलते 2 हजार से अधिक टैक्सियों का चक्काजाम हो गया है। इसका सीधा असर आम यात्रियों पर देखने को मिल रहा है, जो रोजाना इन सेवाओं का उपयोग करते हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान से बड़ी खबर, तेजी से बढ़ने लगा कोरोना, आज 100 से ज्यादा होंगे मरीज, सबसे ज्यादा केस इस जिले में..

आज सुबह से ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर यात्रियों को टैक्सी नहीं मिलने के कारण कई यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: भाई ने अपनी बहन की सहेली के साथ मौका देखकर किया Rape, 23 साल की युवती के साथ हुआ दुष्कर्म

हड़ताल का नेतृत्व राजस्थान वाहन चालक संगठन और क्रांतिकारी टैक्सी यूनियन कर रहे हैं। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी कई मांगें लंबे समय से अनसुनी की जा रही हैं। यूनियन की प्रमुख मांगों में न्यूनतम किराया तय करना, हर कैब कंपनी का स्थानीय ऑफिस होना, ड्राइवरों को बीमा और सुरक्षा सुविधा देना और बिना वाणिज्यिक परमिट के चल रही प्राइवेट नंबर प्लेट बाइक टैक्सियों पर रोक लगाना शामिल है।

यह भी पढ़ें:16 साल की लड़की को पड़ोसी ने बहाने से घर बुलाकर लूटी अस्मत, गंदे वीडियो भी बनाए, अब कोर्ट ने सुनाई सजा

प्रदर्शनकारी ड्राइवरों का कहना है कि ऐप कंपनियाँ मनमाने ढंग से किराए तय करती हैं, जिससे ड्राइवरों को उचित आय नहीं हो पाती। साथ ही प्राइवेट नंबर वाली बाइकों से ड्राइवरों की रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।

हालांकि ऑटो रिक्शा यूनियन ने इस हड़ताल से खुद को अलग रखा है। इधर हड़ताल कब तक जारी रहेगी, इसे लेकर कोई निश्चित घोषणा नहीं हुई है। लेकिन अगर मांगें नहीं मानी गईं तो यूनियन ने आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है।