जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के सवाई माधोपुर के बाद जोधपुर में गुर्जर समाज द्वारा विरोध करने पर सरकार में खलबली मच गई है। गुर्जर प्रतिनिधियों और सरकार के बीच 19 मई को हुए समझौते को जल्द लागू करने की मांग गुर्जर प्रतिनिधि कर रहे हैं। समझौते पालना कैसे हो और जोधपुर में सीएम की राजस्थान गौरव यात्रा का विरोध नहीं हो लिहाजा आज गुर्जर आरक्षण को लेकर बनी केबिनेट सब कमेटी की बैठक सचिवालय में हो रही है। इस बैठक में गुर्जर प्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया है। बैठक में मंत्री अरूण चतुर्वेदी, राजेन्द्र राठौड और हेमसिंह भडाना मंत्रणा करेंगे।