
प्रतीकात्मक फोटो
Five Star Hotel: हरियाणा के फरीदाबाद शहर से जयपुर एक मीटिंग में आए बड़ी कंपनी के एक मैनेजर को अब थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पांच सितारा होटल में ठहरे मैनेजर ने अब सोड़ाला थाने में केस दर्ज कराया है। केस दर्ज कराने के बाद वह एक दिन जयपुर ठहरा और उसके बाद अब फरीदाबाद चला गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल फरीदाबाद निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति जयपुर कंपनी की किसी मीटिंग में आया था। उसके बाद अगले दिन की उसकी वापसी की ट्रेन थी। एक रात के लिए होटल में ठहरा और वहां पर ऐप के जरिए कॉलगर्ल बुलाई।
जिस व्यक्ति को फोन किया था उसका कुछ देर के बाद फोन आया और उसने होटल के नजदीक ही बुलाया। उसने कहा कि तीन गर्ल्स हैं जिनमें से आप एक ले जा सकते हैं। व्यक्ति नीचे आया और कार के नजदीक पहुंचा तो उसे दलाल ने कहा कि पांच हजार रुपए देने होंगे। कार में तीन गर्ल्स के साथ बाउसंर्स के जैसे दिखने वाले तीन लड़के भी थे। व्यक्ति ने रूपए देने से इंकार कर दिया तो बाउंसर्स ने उसे पीट दिया। उसके सिर में रॉड मारी। साथ ही उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया। उकसे बाद उसे धक्का मारकर फरार हो गए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। उसका मेडिकल कराया गया और फिर केस दर्ज कराया गया। अब वह फरीदाबाद लौट गया है लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि इस तरह का नया खेल इन दिनों जयपुर में शुरू हो गया है। एक महीने पहले जयपुर की चौमू थाना पुलिस ने छह लड़कों को अरेस्ट किया था। वे लोग कॉल गर्ल्स का एक एप संचालित करते थे। लड़की की आवाज में बात करते थे और उसके बाद जब कॉल गर्ल के लिए किसी का फोन आता तो उससे पेमेंट पहले ले लेते थे। इस तरह से उन्होनें कुछ महीनों में ही करीब दस करोड़ रुपए की ठगी कर डाली थी। अधिकतर लोग बदनामी के डर से पुलिस तक नहीं जाते थे। जो पुलिस तक जाने की धमकी देता तो ये लोग उसके रुपए वापस लौटा देते थे। इसके अलावा कई बार गर्ल्स को लेकर बुलाई गई जगह पर पहुंच जाते, वहां मारपीट और लूटपाट कर फरार हो जाते थे। बदनामी के डर से नब्बे फीसदी लोग तो पुलिस के पास जाते ही नहीं थे।
Published on:
06 Oct 2023 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
