
Bagru Accident
Bagru Accident: निकटवर्ती ग्राम रामपुराऊती में लक्ष्मीनारायणपुरा रोड पर मंगलवार शाम को एक बालक को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को करीब 6 बजे रामपुराऊती में लक्ष्मीनारायणपुरा रोड पर घर के बाहर दिनेश (11) पुत्र रामस्वरूप चौधरी निवासी रात्ताखेड़ा को ट्रैक्टर ट्रॉली कुचलते हुए निकल गई।
हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। लहूलुहान हालत में परिजन उसे बगरू अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही घायल बालक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक बालक रामपुराऊती में अपने मामा के यहां आया हुआ था। पुलिस ने बुधवार सुबह राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
वहीं नरैना रूपनगढ़ स्टेट हाईवे के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मृतक श्रवण सिंह राजपूत निवासी मोरड़ी कलां घर जा रहा था। तभी पीछे से तेज गति में आते हुए ट्रैक्टर चालक ने तेज गति से चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई, नरेना थाना प्रभारी जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि वही मृतक का शव नरेना राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया व मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया
यह भी पढ़ें: शुरू हुआ 'GST Special Campaign' , इन 10 बड़ी बातों का रखें ख्याल वरना पंजीकरण हो जाएगा रद्द
सड़क पार कर रहे वृद्ध को बस ने कुचला, मौत
शिवदासपुरा. थाना इलाके में सड़क पार करते हुए एक व्यक्ति को बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाधिकारी ओम प्रकाश मातवा ने बताया कि टोंक रोड पर गंगा सहाय धानका (67) निवासी मुहाना बुधवार दोपहर पैदल सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान टोंक से जयपुर की तरफ आ रही लोक परिवहन बस से टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने से मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही यहां गलत दिशा में आ रहे ट्रेलर की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हुई थी।
Published on:
18 May 2023 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
