scriptरेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, ये ट्रेनें हुई रद्द, इनका मार्ग बदला, सफर करने से पहले जरूर पढ़ लें खबर | Cancelled Trains Today List: 9 Sept 2019,Indian Railway Time Table | Patrika News

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, ये ट्रेनें हुई रद्द, इनका मार्ग बदला, सफर करने से पहले जरूर पढ़ लें खबर

locationजयपुरPublished: Sep 04, 2019 07:36:03 am

Submitted by:

dinesh

Cancelled Trains Today List: रेलवे प्रशासन ( Indian Railway ) की ओर से इलाहाबाद मंडल के टूंडला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग व इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ब्लॉक ( Indian Railways Time Table ) लिया जा रहा है। इससे रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी…

train news

train news

जयपुर। रेलवे प्रशासन ( Indian Railway ) की ओर से इलाहाबाद मंडल के टूंडला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग व इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।


कहां क्या असर पड़ेगा ( Indian Railways Time Table )
गाड़ी रद्द ( Cancelled Trains Today List )
गाड़ी संख्या 18631 रांची-अजमेर 12, 19, 26 सितंबर और 3, 10, 17 अक्टूबर, 18632 अजमेर-रांची 14, 21, 28 सितंबर और 5, 12, 19 अक्टूबर, 12395 राजेन्द्रनगर पटना-अजमेर 11, 18, 25 सितंबर और 2, 9, 16 अक्टूबर, 12396 अजमेर-राजेन्द्र नगर पटना 12, 19, 26 सितंबर और 3, 10, 17 अक्टूबर, 15269 मुज्जफरपुर-अहमदाबाद 8, 15, 22, 29 सितंबर और 6, 13, 20 अक्टूबर।
मार्ग परिवर्तन
14853-63-65 वाराणसी-जोधपुर 8 सितं. से 19 अक्टू. तक कानपुर सेंट्रल-कानपुर-अनवरगंज-कासगंज-मथुरा जंक्शन-अछनेरा होकर चलेगी।
14854-64-66 जोधपुर-वाराणसी 9 सितं. से 20 अक्टूबर तक अछनेरा-मथुरा-कासगंज-कानपुर-अनवरगंज-कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी।
12403 इलाहाबाद-जयपुर 9 सितंबर से 20 अक्टूबर तक कानपुर सेंट्रल-इटावा-उदी-मोड़-आगरा-कैंट-मथुरा होकर चलेगी। 
12404 जयपुर-इलाहाबाद 9 सितंबर से 20 अक्टूबर तक मथुरा-आगरा कैंट-उदी मोड़-इटावा-कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी। 
12987 सियालदाह अजमेर कानपुर 8 सितंबर से 19 अक्टूबर तक कानपुर सेंट्रल-इटावा-उद मोड़-आगरा-कैंट-बांदीकुई होकर चलेगी। 
12988 अजमेर-सियाल दाह 9 सितंबर से 20 अक्टूबर तक बांदीकुई-आगरा कैंट-उदी मोड़-इटावा-कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी। 
12556 हिसार-गोरखपुर 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ होकर, 54462 बरेली-बांदीकुई 1 सितंबर से 16 नवंबर तक अलीगढ़ जंक्शन-मितावली-एत्मादपुर-आगरा फोर्ट होकर, 54461 बांदीकुई-बरेली 2 सितंबर से 17 नवंबर तक आगरा फोर्ट-एत्मादपुर-मितावली-अलीगढ़ जंक्शन होकर चलेगी।
आंशिक रद्द
13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर 8 सितं. से 19 अक्टू. तक दीनदयाल उपाध्याय-आगरा कैंट के बीच, 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा 8 सितं. से 19 अक्टू. तक आगरा कैंट -दीनदयाल उपाध्याय के बीच रद्द रहेगी।

यहां भी
देबीपुर-रासूलपुर स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन के कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लेने से कुछ रेलों का प्रारंभिक स्टेशन से मार्ग बदलेगा। इनमें 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर रेल सेवा 4 सितंबर से 18 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग डानकूनि स्टेशन होकर चलेगी, कामारकुंडु स्टेशन पर ठहराव करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो