
कैंसर मरीजों को मिल सकेगी सटीक रेडियेशन थैरेपी
जयपुर। राजधानी जयपुर में कैंसर के उपचार पर नई तकनीकों से इलाज हो रहा है। एचसीजी कैंसर सेंटर में एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म से अब कैंसर मरीजों का इलाज होगा। यह तकनीक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑन्कोलॉजी के उपचार में कारगर साबित हुई है। केंद्र में इस नई तकनीक के आगमन के बाद अब उत्तर भारत के कैंसर के मरीजों को उच्च गुणवत्ता की केयर प्राप्त हो सकेगी।
हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ राज गोरे ने कहा कि एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफ़ॉर्म को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। अपनी इस खास डिजाइन की वजह से यह प्रत्येक रोगी की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप सटीक और कुशल रेडियेशन थेरेपी प्रदान करने की क्षमता रखता है। इस उन्नत तकनीक की वजह से कैंसर रोगियों को सही जगह पर सही गति से विकिरण चिकित्सा दी जा सकती है। यह सटीक उपचार बिल्कुल सहजता के साथ दिया जा सकता है। ऐसे में इस तकनीक की वजह से न केवल उपचार के दौरान होने वाले दुष्प्रभाव कम होते हैं बल्कि रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होता है।
Published on:
28 Sept 2023 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
