
जयपुर। Car Accident In Jaipur : जगतपुरा स्थित कुंदनपुरा मोड पर रविवार को बेकाबू रफ्तार का कहर देखने को मिला। दरअसल जगतपुरा की ओर से जाने वाली लग्जरी कार जगतपुरा इंदिरा गांधी नगर की ओर आ रही थी।
चालक कार छोड़कर फरार
मोड़ पर अनियंत्रित होकर कार दुकान में घुस गई, इससे दुकान की छत आदि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही कि कार के एयर बैग खुल गए, जिससे जनहानि नहीं हुई। चालक कार छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना थाना पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस बीच यातायात भी बाधित हुआ।
तेज थी कार की रफ्तार
कार भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कार की रफ्तार तेज थी। इस कारण से मोड़ पर चालक से कार नियंत्रित नहीं हुई और कार सीधी दुकान में जा घुसी। दुकान को क्षतिग्रस्त करने के बाद कार रूक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। यह नजारा देखकर घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
Updated on:
31 Oct 2021 09:56 am
Published on:
31 Oct 2021 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
