
जयपुर में सिरफिरे ने जला दी कार, रात में चालक ने घर जाने के लिए कहा था, बाद में मालूम चला वो आग लगा गया
जयपुर। राजधानी जयपुर में बदमाश बेखौफ है। बदमाशों को पुलिस को कोई डर नहीं है। जिसकी वजह से सरेराह वारदात को अंजाम दे रहें है। मामला करधनी थाना इलाके का है। जहां कालवाड़ रोड़ स्थित मंगलम सिटी में यह वारदात हुई। शनिवार रात को एक सिरफिरे बदमाश ने सड़क किनारे खड़ी कार को जला डाला। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।
पीड़ित बालकिशन शर्मा ने बताया कि वह टैक्सी कार चलाता है। शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह कार लेकर अपने घर पर आया। जिस बिल्डिंग में उसक फ्लेट है। उस बिल्डिंग के नीचे एक दुकान है। जिसके पास में रात को एक व्यक्ति अलाव ताप रहा था। रात को बढ़ती देखकर बालकिशन ने उस व्यक्ति से कहा कि यहां क्यों बैठे हो, घर जाओ। उस व्यक्ति को बालकिशन जानता नहीं है। उस व्यक्ति ने कहा कि उसका घर पर झगड़ा हुआ है। इस पर बालकिशन ने कहा कि जो भी है, अपने घर जाओ। इसके बाद बालकिशन कार को सड़क पर खड़ी कर अपने फ्लेट में चला गया। रात करीब साढ़े बारह बजे सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने सड़क कार में आग लगती देखी। इसके बाद हल्ला होने पर कार मालिक बालकिशन व अन्य लोग बाहर आए। लोगों ने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी। लेकिन इससे पहले लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलने पर करधनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
पीड़ित ने बताया कि आग लगाने का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। जो अज्ञात व्यक्ति अलाव ताप रहा था। वह आग लगी लकड़ियों को लाकर कार में आग लगाते हुए दिख रहा है। पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।
Published on:
07 Jan 2024 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
