
police pic
3 killed on spot in road accident: बेकाबू कार चालक की लापरवाही से एक ही पल में परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। एक ही पल में तीनों की लाशें सड़क पर बिखर गई। कार चालक भी बेहद गंभीर हालत में है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला राजस्थान के जोधपुर जिले का है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। दरअसल जोधपुर जिले के विवेक विहार थानान्तर्गत खेजड़ली में सरदारसमंद रोड पर शुक्रवार को गलत दिशा में दौड़ रही कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवक व उसकी दो भाभियों की जान ले ली। कार चालक भी घायल हो गया। हादसे से बिश्नोई समाज में शोक की लहर छा गई।
पुलिस के अनुसार गुड़ा बिश्नोइयान में बुडि़यों की ढाणी निवासी प्रेमाराम अपनी भाभी लूणीदेवी और बरजूदेवी बिश्नोई के साथ दोपहर में खेत जाने के लिए मोटरसाइकिल लेकर घर से निकले। खेत दो - तीन किमी दूर है। घर से तीन सौ मीटर दूर सरदारसमंद रोड पर गुलजी की प्याऊ के पास पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े हो गए। इतने में तेज रफ्तार व लापरवाही से एक कार गलत दिशा में आई और सड़क किनारे खड़े तीनों व्यक्तियों को चपेट में ले लिया। कार तीनों के ऊपर से निकल गई और पास ही झाडि़यों में जाकर रूकी। कार से कुचलने से देवर व दोनों भाभी गंभीर घायल हो गए।
आस - पास के लोगों को हादसे का पता लगा। घरवाले भी मौके पर आए। तीनों को एम्स ले गए, लेकिन रास्ते में प्रेमाराम की मौत हो गई। जबकि इलाज के दौरान दोनों भाभियों का दम टूट गया। मृतक के भाई स्वरूपराम बिश्नोई की ओर से कार चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। एएसआइ भगाराम ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजन को सौंपे। पुलिस ने बताया कि कार ने इतनी तेजी से टक्कर मारी थी कि कार का अगला हिस्सा और आगे बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। पुलिस ने बताया कि कार चालक भी इस हादसे में बेहद गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर है और वह पर्चा बयान देने की हालत में भी नहीं है। कार चालक मसूरिया निवासी कालूराम मेवाडा है।
Published on:
10 Jun 2023 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
