
इस वैन में सवार थे सात लोग
जयपुर , टोंक
टोंक में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से आ रही एक वैन जा घुसीं। वैन में बैठे परिवार के लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अभी तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है , सभी की हालत बेहद गंभीर है। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की टक्कर के बाद वैन लोहे के कबाड़ में बदल गई। वैन में फंसे लोगों को वैन के कई हिस्से काटकर जैसे तैसे बाहर निकाला जा सका। हादसा आज तड़के करीब चार बजे टोंक जिले के घाड थाना इलाके का है। पुलिस का कहना है कि संभव है वैन चालक को नींद की झपकी आई और वह वैन से संतुलन खो बैठा। उसके बाद कार ट्रक में जा घुसी।
मौके पर पहुंची घाड़ थाना पुलिस ने बताया कि
हादसे में पति - पत्नी और पति के भाई के साथ ड्राइवर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देवली के श्याम नगर निवासी मनीष शर्मा अपनी पत्नी ईशु देवी शर्मा, भाई अमित शर्मा अपने परिवार के साथ खाटू श्याम जी के मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। सीकर के रींगस में स्थित खाटू मंदिर आने जाने के लिए अजमेर के नसीराबाद के रामसर थाना के रहने वाला वैन ड्राइवर रवि को बुक किया गया था। रवि इन दिनों देवली में ही वैन चलाता है। कल परिवार खाटू गया था और आज तड़के वापस लौट रहा था। करीब तीस किलोमीटद दूर घर पर पहुंचने ही वाले थे कि नेशनल हाइवे पर हादसा हो गया। वैन में मनीष शर्मा की बेटी दीपाली भी थी और साथ ही घर के नजदीक रहने वाले अंशुल जैन और निक्की उर्फ निकेश जैन भी थे।
खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे
हादसे की सूचना के बाद देवली घाड़ और दूनी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह देवड़ावास स्थित कृष्णा होटल के पास हुआ। बताया गया कि वैन सवार टोंक की ओर से देवली आ रहे थे। पुलिस के अनुसार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक घायल ने टोंक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ये लोग खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे। वैन में 7 लोग सवार थे। ये सभी टोंक जिले के देवली के बताए जा रहे हैं।
Published on:
02 Mar 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
