9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में पैर दबवाने का मामला: नेत्रहीन शिक्षक का मदन दिलावर के सामने छलका दर्द, कहा- धमका रही महिला टीचर

Jaipur News: राजधानी जयपुर के करतारपुरा में सरकारी स्कूल में एक महिला शिक्षक द्वारा बच्चों से पैर दबवाने का मामला फिर से सुर्खियों में है।

2 min read
Google source verification

Jaipur News: राजधानी जयपुर के करतारपुरा में सरकारी स्कूल में एक महिला शिक्षक द्वारा बच्चों से पैर दबवाने का मामला फिर से सुर्खियों में है। इस मामले को लेकर बुधवार को नेत्रहीन शिक्षक अजय देवंदा शिक्षामंत्री मदन दिलावर के आवास पहुंचे, जहां उनका दर्द छलका पड़ा। अजय देवंदा ने शिक्षामंत्री से रोते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों से पैर दबवाने वाली टीचर, प्रिंसिपल मुझे धमका रहे हैं। लगातार परेशान कर रहे हैं। मुझे फंसाने की धमकी दे रहे हैं। गलत बयान देने के लिए मुझ पर दबाव बना रहे हैं। अगर मैं गलत हूं तो मुझे जूते मार लो, पर परेशान तो मत करो। बता दें, अजय देवंदा ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कृष्ण पाल सिंह, प्रिंसिपल अंजू और टीचर रेखा सोनी की शिकायत की है।

दरअसल, अजय देवंदा राजधानी जयपुर के करतारपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित हैं। इसी विद्यालय में तैनात टीचर रेखा सोनी का 7 अक्टूबर को एक वीडियो सामने आया था। इसमें बच्चे उनके पैर दबाते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद रेखा सोनी को एपीओ कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : Farmer Protest in Jalore: जवाई नदी के पानी को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, जालोर में किया चक्का जाम; जलाए टायर

मुझे परेशान किया जा रहा- नेत्रहीन शिक्षक

नेत्रहीन शिक्षक अजय देवंदा ने मंत्री से रोते हुए बताया पिछले काफी दिनों से मुझे परेशान किया जा रहा है। मेरे खिलाफ बेवजह जांच बैठा दी गई। मैंने मेरा फोन भी चेक कर लिया, मैं गलत नहीं था। स्कूल में ही गलत हो रहा था अगर फिर भी मेरी गलती लगती है तो मुझे पकड़ कर जूते मार लो, लेकिन बेवजह परेशान तो मत करो साहब।

शिक्षक ने कहा कि मैं अंधा होकर पैरालिंपिक खेलने जा रहा हूं। प्रिंसिपल अंजू और स्टूडेंट्स से पैर दबवाने वाली टीचर रेखा सोनी मुझ पर दबाव बनाकर झूठा बयान दिलवाना चाहते हैं। वे इस बात का दबाव बना रहे है कि मैं ये लिखकर दूं कि वह वीडियो फर्जी था। ऐसा नहीं करने पर धमकी दी कि मेरे खिलाफ जांच करवाएंगे कि मैंने शिक्षा मंत्री के आदेश के खिलाफ स्कूल में फोन का इस्तेमाल किया।

शिक्षक ने कहा कि ये तीनों चाहते हैं कि वायरल वीडियो मामले में सारी गलती मैं खुद पर ले लूं और कहूं कि वह वीडियो फर्जी और एडिटेड था। मेरी छवि को खराब करने के साथ ही स्कूल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर मुझे नोटिस दे रहे हैं।

शिक्षामंत्री दिलावर ने दिए ये निर्देश

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पीड़ित नेत्रहीन शिक्षक की पीड़ा सुन जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक, स्कूल की प्रिंसिपल अंजू और टीचर रेखा सोनी के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई के लिए निदेशक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीनों मिलकर बेवजह दृष्टिहीन टीचर को परेशान कर रहे हैं। हकीकत यह है कि स्कूल में ब्रेन लिपि से पढ़ाने के लिए फोन लेकर गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में मोबाइल का इस्तेमाल करने के खिलाफ दिए गए नोटिस को भी रद्द कर दिया है।

ये था पूरा मामला

गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को जयपुर के करतारपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के छात्रों से पैर और कमर दबवाने का वीडियो सामने आया था। इस पर कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को एपीओ किया गया था। वहीं, बाद में एक नेत्रहीन शिक्षक पर इस वीडियो को बनाने, वीडियो को वायरल करने का आरोप लगाते हुए 16 सीसीए का नोटिस दिया गया था।

यह भी पढ़ें : नगर निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति पर गरमाई सियासत, नेता प्रतिपक्ष जूली बोले- ये कदम संविधान के खिलाफ