8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farmers Protest in Jalore: जवाई नदी के पानी को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, जालोर में किया चक्का जाम; जलाए टायर

Farmers Protest in Jalore: जालोर में जवाई नदी के पानी के एक तिहाई हक और बीमा क्लेम की लंबित राशि सहित मांगो को लेकर किसानों का महापड़ाव जारी है।

2 min read
Google source verification

Farmers Protest in Jalore: जालोर जिला मुख्यालय पर जवाई नदी के पानी के एक तिहाई एक तय करने और बीमा क्लेम की लंबित राशि किसानों को दिलाने सहित मांगों को लेकर किसानों का 9 दिन से धरना जारी है। जिला मुख्यालय पर धरने के तहत नौवें दिन किसानों ने जालोर शहर को बंद रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। कई जगहों पर किसानों ने सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया है।

जालोर के किसानों की मांग है कि जिले की जवाई नदी के जवाई बांध के पानी पर जालोर जिले का एक तिहाई हक तय किया जाए। जवाई के पानी पर जालोर की पहली प्राथमिकता हो, इसके अलावा पटवार मंडलों के अटके पड़े लंबित किसानों के बीमा क्लेम को किसानों को समय पर दिया जाए।

जालोर में 9 दिन से चल रहा धरना

बता दें किसानों का 9 दिन से धरना चल रहा है, लेकिन अब किसानों ने आंदोलन को तेज करते हुए आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन को और तेज किया है। जिसमें जिले के आहोर, बागोड़ा, सायला, जालोर और भीनमाल सहित जिले के बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में शामिल हुए हैं। इसके अलावा लगातार किसान धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : नगर निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति पर गरमाई सियासत, नेता प्रतिपक्ष जूली बोले- ये कदम संविधान के खिलाफ

इसके बाद किसानों ने हरिदेव जोशी सर्किल और अस्पताल चौराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। साथ ही किसानों ने जालोर से निकलने वाले बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पहुंचकर रास्ता जाम कर दिया। यहां से निकलने वाली रोडवेज बस और अन्य वाहनों को भी किसानों ने रोक दिया। हालांकि पुलिस व प्रशासन ने समझाइश कर रास्ते को खुलाया है।

किसानों का कहना है कि 9 दिन बीत जाने के बाद भी किसानों से वार्ता के लिए कोई नहीं आया है। ऐसे में किसानों में आक्रोश व्याप्त है, किसानों ने इसके बाद आंदोलन को तेज कर दिया है।

30 सामाजिक संगठनों ने दिया समर्थन

बता दें कि किसानों के धरने को 30 से अधिक सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न समाजों में समर्थन दिया है। कई व्यापारिक संगठन भी किसानों के समर्थन में आए हैं। किसानों के बन्द के आवाहन पर आज जालोर शहर पूरी तरह बंद है। जिसमें आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सब्जी मंडी सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रखे गए हैं।

किसानों का कहना है कि यदि समय रहते हैं उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा और लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इधर, किसानों के चल रहे धरने को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जगह-जगह पर पुलिस की ओर से प्रदर्शन को लेकर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में CM भजनलाल ने BJP सांसदों को ब्रेकफास्ट का भेजा न्योता, पहुंच गए कांग्रेस सांसद; जानें कैसे हुई गफलत?