यह भी पढ़ेंः
मौसम में बदलाव: मरूधरा में पलटेगा मौसम का मिजाज,जानें सप्ताह के अंत तक कैसा रहेगा मौसम उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दिवाली रोशनी और खुशियों का त्योहार है, लेकिन यात्रियों और उनके सहयात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इस दौरान आरपीएफ पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। जयपुर जंक्शन, अजमेर, उदयपुर जैसे बड़े स्टेशनों पर यात्रियों के लगेज की सघनता से जांच की जा रही है। बैगेज स्कैनर और मेटल डिटेक्टर के माध्यम से लगेज की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः
घर जाने की जद्दोजहदः त्योहार पर ट्रेनों में वेटिंग पहुंची 300 पार, सीटें खत्म, रेल टिकट की मारामारी जांच में मिले पटाखे तो जाएंगे जेलयदि जांच के दौरान लगेज में पटाखे या अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थ पाए जाते हैं, तो यह यात्री के लिए मुसीबत का कारण बन सकता है। ज्वलनशील पदार्थ के साथ ट्रेन में सफर करना रेलवे एक्ट की धारा 164 के तहत गंभीर अपराध माना जाता है। जिसके लिए तीन वर्ष की जेल या एक हजार रुपए का जुर्माना हो सकता है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पार्सल घर में भी पार्सल की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः
पिंकसिटी में दिखेंगे अयोध्या के श्रीराम मंदिर और लाल बाग के राजा, बाजारों में इस बार खास सजावट उत्सव का माहौल… सतर्कता बरतना जरूरीआवश्यक दिवाली के समय बच्चों में पटाखे चलाने का क्रेज होता है। इस दौरान लोग परिवार के साथ एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं। कई बार बच्चे चोरी-छिपे लगेज में पटाखे रख लेते हैं और परिजन जागरूकता की कमी के कारण ऐसा करने से चूक जाते हैं। इसलिए इस संबंध में सतर्क रहना बेहद जरूरी है।