27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Exam Schedule 2023: सीबीएसई परीक्षा का आवेदन आज से शुरू, 17 जुलाई को होगी पूरक परीक्षा

CBSE Supplementary Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की की पूरक परीक्षा का आवेदन आज से शुरू हो गया है। कोई भी छात्र 15 जून तक पूरक परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन कर सकता है।

2 min read
Google source verification
cbse_1.jpg

,,

CBSE Supplementary Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की की पूरक परीक्षा का आवेदन आज से शुरू हो गया है। कोई भी छात्र 15 जून तक पूरक परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन कर सकता है। 1 से 15 जून तक आवेदन करने पर किसी भी छात्र से कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके बाद 17 जून तक बिलंब शुल्क के साथ पूरक परीक्षा का आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए 2 हजार रुपए का विलंब शुल्क लिया जाएगा। 12वीं के नियमित्र छात्र जो कंपार्टमेंट आए हैं वह एक और 10वीं के छात्र दो विषय में आवेदन कर सकता है।

यह भी पढ़ें : शमायिता के 500 में से आए 496 नंबर, अंशुमन ने पूरा किया दादी का सपना


ये है शुल्क...

इस पूरक परीक्षा के लिए एक शुल्क निर्धारित किया है। पूरक परीक्षा के लिए आवेदन 15 जून 2023 तक बिना विलंब शुल्क लिए जाएगा। भारत में प्रति विषय के लिए 300 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। नेपाल के स्कूलों के लिए 1000 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं भारत के बाहर के स्कूलों को 2000 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं 16 से 17 जून के बीच भुगतान करने वाले उम्मीदवारों को 2000 रुपए का विलंब शुल्क देना होगा।

यहां करें आवेदन...
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: 12वीं या 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसकी हार्ड कॉपी डाउनलोड करें।
स्टेप 4: स्कूल प्राधिकारियों द्वारा निर्देशित आवेदन पत्र भरें
स्टेप 5: समय-सीमा से पहले पूरक फॉर्म जमा करें।