15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसई ने जारी की साइबर सेफ्टी हैण्डबुक

हैंडबुक विद्यार्थियों को डिजिटल प्लेटफार्म की देगी जानकारी, 98 पेज की है हैंडबुक

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

May 21, 2020

CBSE released Cyber Safety Handbook

सीबीएसई ने जारी की साइबर सेफ्टी हैण्डबुक

जयपुर। सीबीएसई ने स्कूली बच्चों के लिए एक साइबर सेफ्टी हैण्डबुक जारी की है। इस हैण्डबुक में बताया गया है कि स्कूली बच्चे डिजिटल प्लेटफार्म और टैक्नोलॉजी को लेकर कितने सहज हैं। इसमें डिजिटल प्लेटफार्म के खतरों के बारे में भी बताया गया है। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से हैंडबुक के बारे में जारी सूचना में कहा गया है कि इसके जरिए मॉड्यूल साइबर सुरक्षा जैसे सामाजिक बहिष्कार, धमकी, मानहानि, और भावनात्मक उत्पीड़न, ऑनलाइन यौन शोषण, साइबर कट्टरता, ऑनलाइन हमले और धोखाधड़ी, और ऑनलाइन प्रतिबंध सहित साइबर सुरक्षा में विषयों के बारे में जानकारी दी गई है। इस किताब में बच्चों को काम में आने वाले पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं, जो अलग—अलग सेल से जुड़े हुए हैं। कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए सीबीएसई ने साइबर सेफ्टी हैण्डबुक जारी की है।

ये भी दी जानकारी
साइबर सेफ्टी हैण्डबुक में 9 कंटेंट दिए गए हैं, जिसमें डिजिटल एक्सेस, डिजिटल लिट्रेसी, डिजिटल कम्पयूनिकेशन, डिजिटल कॉमर्स, डिजिटल इटीक्यूईटी, डिजिटल हैल्थ एण्ड वैलनेस, डिजिटल राइट्स फ्रीडम एण्ड रेस्पॉन्सीबीलिटीज, डिजिटल सिक्योरिटी और डिजिटल लॉ की जानकारी दी है। इसके साथ ही यूजफुल कॉन्टेक्टस, रिर्सोसेज आदि की भी जानकारी दी है।