26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॅरियर में अपना पैशन फॉलो करना चाहते हैं सीबीएसई टॉपर्स

-इस साल सीबीएसई 12वीं के टॉपर्स ने शेयर किया पत्रिका से किस तरह का कॅरियर उन्होंने सोचा है

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

May 20, 2023

कॅरियर में अपना पैशन फॉलो करना चाहते हैं  सीबीएसई टॉपर्स

कॅरियर में अपना पैशन फॉलो करना चाहते हैं सीबीएसई टॉपर्स

जयपुर। युवाओं के लिए 12वीं कक्षा के बाद कॅरियर से जुड़ी कई चुनौतियां सामने होती हैं। इनमें से एक है कि वह अपना पैशन फॉलो करें या अपने सब्जेक्ट और स्ट्रीम के अनुसार ट्रेडिशनल जॉब करें। आज जहां युवाओं के पास कॅरियर के तौर पर अनकंन्वेंशनल ऑप्शंस भी मौजूद है, वहीं अपने शौक को भी अपना कॅरियर बनाकर नाम और पैसा दोनों कमाया जा सकता है। इन्हीं बातों पर हमने चर्चा की इस साल के साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज के सीबीएसई टॉपर्स से।

'नॉवेल लिखना है मेरा ड्रीम जॉब, लेकिन फिलहाल कॉमर्स फील्ड में ही करियर बनाउंगी'
नैन्सी गुप्ता
स्ट्रीम- कॉमर्स
पर्सेंटेज-99.4%
'मैंने फिलहाल अपने लिए कोई ड्रीम जॉब या कॅरियर नहीं सोचा है। हां, इतना जरूर है कि मुझे कॉमर्स फील्ड में ही कुछ करना है। एग्जाम के बाद पहला बड़ा कदम मेरा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टैस्ट (सीयूईटी) दिल्ली की तैयारी कर रही हूं। मैं अभी मौजूद कॅरियर विकल्पों को इंटर्नशिप आदि के जरिए और ज्यादा एक्सप्लोर करना चाहती हूं। ट्रेडिशनल जॉब और कॅरियर के अलावा मुझे नॉवेल्स पढऩा बहुत पसंद है। थोड़ा बहुत लिखती भी हूं। अगर विकल्प मिलता है, तो इसे भी कॅरियर के रूप में डालना चाहूंगी। मेरा मानना है कि आज का यूथ जानता है कि उसके इंट्रेस्ट क्या हैं और वह उसी के मुताबिक अपने कॅरियर ऑप्शन चुनता है। नॉलेज हर एरिया का होना चाहिए, लेकिन अपना पैशन फॉलो करना न भूलें और पीयर प्रेशर से डील करें, मेंटल हेल्थ पर भी ध्यान दें। एक-दो लोग ऐसे अपने आस-पास जरूर रखें, ताकि अपनी कमियों को भी डिस्कस कर सकें। ब्रेक लेना बहुत जरूरी है।'

'हॉबी को करियर बनाना इतना भी आसान नहीं'
अहिंसा जैन
स्ट्रीम- ह्यूमैनिटीज
पर्सेंटेज-99.6%
'ह्यूमैनिटीज बहुत ब्रॉड स्ट्रीम है। सभी कॉम्पिटीटिव एग्जाम में हेल्पफुल है। इसलिए मैंने ह्यूमैनिटीज इसलिए चुना था कि मुझे सिविल सर्विसेज में जाना है। मेरे फ्रेंड सर्कल में डॉक्टर, इंजीनियरिंग और यूपीएससी को कॅरियर के तौर पर पसंद करने वाले ज्यादा हैं। मेरा खयाल है कि यूथ अब भी आउट ऑफ द बॉक्स कॅरियर ऑप्शन को चुनने का जोखिम नहीं उठाना चाहता। अपनी हॉबीज को अपना ऑक्यूपेशन बनाने में बहुत रिस्क होता है, क्योंकि लाखों में कोई एक होता है, जो इस तरह की चीजें कर पाते हैं। इसलिए दूसरों से प्रभावित होकर अपना कॅरियर ऑप्शन न चुनें।

'डाटा साइंस में अपना पैशन फॉलो करना चाहता हूँ'
सोहन घोष
स्ट्रीम- साइंस
पर्सेंटेज-98%
'मैं फिलहाल जेईई एडवांस के लिए तैयारी कर रहा हूं। मेरा इंट्रेस्ट डाटा साइंस में काफी है। जेईई एडवांस के बाद मैं डाटा साइंस में अपना पैशन फॉलो करना चाहता हूं। सर्विस सेक्टर में अलग-अलग कंपनियों का किसी भी तरह का जो डाटा एक्सेस होता है, वह बहुत वैल्यूबल होता है। मैं इस डाटा को एक्सप्लोर कर कम्युनिटी के लिए कुछ करना चाहता हूं। इसे स्टार्टअप के तौर पर शुरू करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। मैं टेड टॉक्स की तरह ओरेटिंग या इन्फ्लूएंसर के तौर पर भी खुद को एक्सप्लेार करना चाहता हूं। मेरे ज्यादातर डॉक्टर और इंजीनियरिंग की फील्ड में जा रहे हैं। बहुत ज्यादा ड्रास्टिक चेंज अभी नजर नहीं आया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग