Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE का बड़ा फैसला, राजस्थान के 5 स्कूलों की मान्यता रद्द

CBSE ने राजस्थान के 5 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिया था।

2 min read
Google source verification
CBSE canceled recognition of 5 schools of Rajasthan

Demo Image

जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राजस्थान के 5 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिस के माध्यम से इसकी जानकारी दी। सीबीएसई के अनुसार, 3 सितंबर, 2024 को राजस्थान के इन स्कूलों में औचक निरीक्षण किए गए थे। इस दौरान स्कूलों में छात्रों की डमी उपस्थिति सामने आई थी। इसके बाद, सीबीएसई ने इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और स्कूलों को जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीबीएसई द्वारा इन 5 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इनमें सीकर के 2 और कोटा जिले के 3 स्कूल शामिल हैं।

जारी किया गया था कारण बताओ नोटिस

बोर्ड ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न स्कूलों में औचक निरीक्षण की गई। इन निरीक्षणों के दौरान, 5 स्कूलों में बोर्ड के उपनियमों के कई उल्लंघनों की पहचान की गई, विशेष रूप से इन संस्थानों के नामांकन और उपस्थिति में गड़बड़ी पाई गई। बोर्ड ने कहा- ‘निरीक्षणों से पता चला कि स्कूलों ने कक्षा ग्यारवीं और बारहवीं में अधिक संख्या में छात्रों को नामांकित किया था, जो शारीरिक रूप से कक्षाओं में उपस्थित नहीं होते थे।

इसके अलावा, इन स्कूलों द्वारा बनाए गए उपस्थिति रिकॉर्ड में विसंगतियां पाई गई, जिससे सीबीएसई नियमों के उनके अनुपालन पर संदेह हुआ।’ इस पर इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। स्कूलों को जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीबीएसई द्वारा इन 5 स्कूलों की मान्यता को रद्द करने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें: Good News: संविदा शिक्षकों के वेतन में वृद्धि, राजस्थान सरकार ने जारी किए आदेश