
सीमेंट उद्योग को लगेंगे पंख, निवेश और रोजगार के खुलेंगे रास्ते...50 साल में मिलेंगे 9981 करोड़ रुपए
कोटा रामगंज मंडी के निनामा दूनिया लाइमस्टोन ब्लॉक की सफल नीलामी से आगामी 50 साल में प्रदेश को 9981 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा, वहीं इस ब्लॉक से इसी वित्तीय वर्ष में 9 करोड़ 57 लाख रुपए राजस्व के रुप में मिलेंगे। जैसलमेर के रामगढ़ और नागौर के एक— एक लाइमस्टोन ब्लॉक की सफल नीलामी के बाद कोटा रामगंज मंडी के नीनामा दूनिया ब्लॉक की प्रीमियम दरों पर नीलामी से सरकार के लिए ऐतिहासिक सफलता है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं पीएचईडी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य में इस साल लाइमस्टोन के ही बांसवाड़ा में चार और नए ब्लॉकों की नीलामी की तैयारी की जा रही है। इस साल अब तक मेजर मिनरल के आठ ब्लॉक नीलाम किए जा चुके हैं, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है। इससे पहले गत वित्तीय वर्ष में मेजर मिनरल के सर्वाधिक 7 ब्लॉक नीलाम किए गए थे।
अवैध खनन पर कार्रवाई
राजस्थान में जहां विभाग अपने स्तर पर ब्लॉक तैयार कर भारत सरकार के ई—प्लेटफार्म एमएसटीसी पर नीलामी की कार्यवाही करता हैं, वहीं मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में ब्लॉकों की नीलामी आउट सोर्सिंग के माध्यम से होती है। विभाग द्वारा स्वयं के प्रयासों से प्रीमियम दरों पर ब्लॉकों की नीलामी अपने आपमें महत्वपूर्ण हो जाती है। पिछले साल से ही राजस्थान में मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी में तेजी आई है। उससे पहले साल भर में दो या तीन ब्लॉक ही नीलाम हो पाते थे। ब्लॉकों की नीलामी से अवैध खनन पर रोक के साथ ही रोजगार व राजस्व की बढ़ोतरी होती है। लाइम स्टोन ब्लॉकों की नीलामी से राजस्थान में सीमेंट उद्योग में निवेश और रोजगार के नए क्षेत्र विकसित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सरसों से मंडी शुल्क और मंडी सैस हटाने की मांग
204 मिलियन टन लाइमस्टोन भण्डार
निदेशक माइंस संदेश नायक ने कहा कि कोटा के नीनामा दूनिया लाइम स्टोन ब्लॉक का क्षेत्रफल 299 हैक्टेयर है और इसमें करीब 204 मिलियन टन लाइमस्टोन भण्डार होने की संभावना है। भारत सरकार की एमएसटीसी पोर्टल प्लेटफार्म पर 85.15 प्रतिशत के प्रीमियम पर इस ब्लॉक की सफल नीलामी हुई है। इससे राज्य सरकार को इसी साल साढ़े 9 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा, वहीं 50 सालों तक राजस्व प्राप्त होता रहेगा। मेजर मिनरल में इस साल अब तक लाइमस्टोन के 3, आयरन औरे 2 व मैगनीज के 3 ब्लॉकों की नीलामी की जा चुकी हैं। देश में सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन का 20 प्रतिशत उत्पादन राजस्थान में हो रहा है। प्रदेश में लाइमस्टोन के विपुल भण्डार के कारण ही राज्य में स्थापित 24 सीमेंट प्लान्ट में लगभग 50,000 करोड का निवेश है।
Published on:
30 Jan 2023 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
