
करतारपुरा नाले को पक्का करने सहित बिजली के तारों को भूमिगत करने के काम अब केन्द्र सरकार के सहयोग से कराए जाने की कोशिशें शुरू हो गई है। करतारपुरा नाले के लिए केन्द्र की अमृत योजना और बिजली के तार भूमिगत करेन का काम स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कराने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। लोकसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र में यह मुद्दे उठाए जाने की संभावना है।
इन विधानसभा पर रहेगा फोकस
जयपुर शहर के हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में बिजली के खुले तारों की समस्या सबसे अधिक है। हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भी यह प्रमुख मुद्दे रहे। जयपुर शहर में सड़क दुर्घटनाएं रोकने और ब्लैक स्पॉट खत्म करने के लिए केन्द्र सरकार के जरिये सीएअसआर फंड और राष्ट्रीय राजामार्ग के माध्यम से काम किया जाएगा। केन्द्र सरकार देश में सात टैक्सटाइल पार्क शुरू करने की घोषणा कर चुका है। राज्य के सांसदों की कोशिश है कि इनमें से एक जयपुर या राजस्थान के किसी अन्य शहर को मिलना चाहिए।
Published on:
12 Dec 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
