1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीईटी (समान पात्रता सीनियर सेकेंडरी स्तर परीक्षा-2022) के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित, बनाया नियंत्रण कक्ष

जयपुर, 02 फरवरी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 4, 05 और 11 फरवरी को 6 चरणों में होने वाली सीईटी (समान पात्रता सीनियर सेकेंडरी स्तर) के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 02, 2023

सीईटी (समान पात्रता सीनियर सेकेंडरी स्तर परीक्षा-2022) के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित, बनाया नियंत्रण कक्ष

सीईटी (समान पात्रता सीनियर सेकेंडरी स्तर परीक्षा-2022) के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित, बनाया नियंत्रण कक्ष


जयपुर, 02 फरवरी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 4, 05 और 11 फरवरी को 6 चरणों में होने वाली सीईटी (समान पात्रता सीनियर सेकेंडरी स्तर) के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। परीक्षा का प्रथम चरण 4 फरवरी को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, द्वितीय चरण अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक व तृतीय चरण 5 फरवरी को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक,चतुर्थ चरण अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक और पंचम चरण 11 फरवरी को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक व षष्ठम चरण अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू और सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 2 व 03 फरवरी और 9 व 10 फरवरी को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक और 4, 5 और 11 फरवरी को प्रात: सात बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141.2206699 रहेगा।