गुर्जर ने कहा कि भूतपूर्व राज्यपाल गुजरात स्व. पंडित नवलकिशोर जी का अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान से, स्वतंत्रता आंदोलन की सहयोगी राजस्थान की पहली महिला मंत्री पूर्व उपमुख्यमंत्री , भूतपूर्व राज्यपाल गुजरात श्रीमती डॉ.कमला बेनीवाल जी को कोई राजकीय सम्मान उनके अंतिम संस्कार को नहीं दिया।
भाजपा के विधायक अमृतलाल मीना के आकस्मिक निधन पर राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ आनर पूरा राजकीय सम्मान दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक जुबेर खान के आकस्मिक निधन कोई राजकीय सम्मान नहीं नहीं गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
राजस्थान प्रदेश में कभी भी दिवंगत नेताओ निधन को राजनीति से नहीं जोड़ कर देखा गया। उपराष्ट्रपति स्व.भैरोसिंह शेखावत के निधन पर उनकी समाधि हेतु कांग्रेस सरकार ने ना सिर्फ जमीन दी, बल्कि उनकी समाधि का निर्माण भी करवाया। इसके अतिरिक्त कई दिवंगत भाजपा, कांग्रेस नेताओं के नाम पर उनकी याद में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सड़क का नाम रखा उन्हें श्रद्धांजलि कांग्रेस सरकार ने अर्पित करी।
किंतु भजनलाल जी आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में यह नई परंपरा शुरू हुई है। जिसमें दिवंगत के अंतिम संस्कार को भी विचारधारा से जोड़ कर सरकार ने निर्देश प्रशासन को दिए। शायद आप स्वागत ,भाषण, भ्रमण को ही शायद शासन चलाना मानते है क्या #पर्ची_सरकार