
जयपुर। राजधानी में रात में बेकाबू कार ने कहर बरपाया। नाहरगढ़ इलाके में कार ने 9 लोगों को जबरदस्त टक्कर मारी। जिनमें तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। तीन घायलों को इलाज के बाद एसएमएस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा तीन घायलों की हालत गंभीर है।
वहीं अब इस मामले में बवाल मच गया है। भारी संख्या में आक्रोशित लोगों की ओर से नाहरगढ़ पुलिस थाने के बाहर घेराव किया जा रहा है। लोगों की ओर से गणगौरी बाजार व आस पास के बाजारों को बंद करा दिया गया है। छोटी चौपड़ पर गुस्साए लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों की ओर से जगह-जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर है। भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। आस पास के सभी पुलिस थानों का जाप्ता लगाया गया है। ताकी कानून व्यवस्था प्रभावित बनी रहें। आक्रोशित लोगों की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की जा रही है। इसके साथ ही प्रत्येक पीड़ित परिवार में से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है।
दर्दनाक हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। रात में नाहरगढ़ रोड निवासी ममता कंवर (50), लालदास का खाड़ा निवासी अवधेश पारीक (37) की मौत हो गई थी। आज सुबह शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48) की मौत हो गई। आरोपी ड्राइवर उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
08 Apr 2025 05:00 pm
Published on:
08 Apr 2025 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
