20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Char Dham Yatra 2023: हेली यात्रा पर साइबर ठगों की नजर

- 26 संदिग्ध वेबसाइट्स की सूची की जारी, आज से शुरू हो रही है केदारनाथ धाम के लिए हेली यात्रा की बुकिंग

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

May 03, 2023

चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा

मोहित शर्मा/जयपुर. यदि आप चारधाम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं और हेली सेवा से यात्रा करना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं। आप पर साइबर ठगों की नजर हो सकती है। आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। हेली सेवा के नाम पर देशभर में साइबर ठगों की जाल फैला हुआ है। वे फर्जी साइट्स का प्रलोभन देकर हेली सेवा के नाम पर आपसे फ्रॉड कर सकते हैं। आप जब वहां यात्रा के लिए जाएंगे तो हो सकता है पता चले इस नाम का कोई टिकट ही बुक नहीं है। पिछले साल भी यात्रा के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए थे। ऐसी स्थिति में उत्तराखंड की ओर रुख करने वाले यात्री परेशान नजर आते हैं। देशभर में ऐसी करीब २६ संदिग्ध वेबसाइट्स की सूची उत्तराखंड सरकार और पुलिस ने जारी की है।

हाल ही भारत सरकार के गृह मंत्रालय के साइबर सेफ्टी एण्ड साइबर सिक्योरिटी एवेयरनैस टिवटर हैंडल पर इस तरह की जानकारी दी है। इसमें बताया कि किस तरह से साइबर ठग चारधाम यात्रा के नाम पर ठगी कर रहे हैं। साथ ही ठगी होने पर बचाव की जानकारी भी दी है।

आज से बुकिंग शुुरू
केदारनाथ धाम के लिए हेली यात्रा की बुकिंग आज से शुरू हो रही है। यह यात्रा 8 से 10 मई तक होगी। इससे पहले भी चारधाम की अन्य यात्राओं की बुकिंग की गई है।

यहां दें जानकारी
यदि आप हेली यात्रा के नाम पर वित्तीय साइबर ठगी का शिकार होते हैं तो 1930 पर तुरंत संपर्क करें। इसके साथ ही उत्तराखंड एसटीएफ ने भी व्हाटसअप नंबर दिए हैं। इन नंबरों 9456591505, 9412080875 से भी आप मदद ले सकते हैं। इन नंबरों पर फ्रॉड होने की स्थिति में स्क्रीन शॉट के साथ जानकारी साझा कर सकते हैं।

ऐसे करते हैं ठगी
हेली सेवा के लिए फर्जी वेबसाइट बनाई गई हैं। इसमें तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। ये हुबहू साइट से मिलती हैं। गूगल पर सर्च करने पर सबसे ऊपर दिखती हैं। यात्री मोबाइल नंबर पर संपर्क कर टिकट बुक कराते हैं और फिर फ्रॉड का शिकार होते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट बुक कराएं
उत्तराखंड के डीजीपी,अशोक कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी की उत्तराखंड की चारधाम यात्रा २२ अप्रेल से शुरू हुई है। २२ अप्रेल से गंगोत्री यमुनोत्री, २५ अप्रेल को केदारनाथ और २७ अप्रेल से बद्रीनाथ जी के कपाट खुले हैं। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए वेटिंग अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in से ही बुकिंग कराएं। अन्य स्थानों से बुकिंग नहीं कराएं। हेली सेवाओं से सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की वेबसाइट आदि पर पंजीकरण का प्रयास बिल्कुल भी न करें और न ही फर्जी लोगों के झांसे में आएं।