20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में सामने आया कबूतरबाजी का अनोखा केस , पुलिस भी दंग रह गई

वे विदेश में काम के लिए लोगों को भारत से भेजते हैं। कैलाश ने भी विदेश जाकर काम करने की इच्छा जताई

less than 1 minute read
Google source verification
Crime in Ambikapur

Theft in house

जयपुर
विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक मामला जयपुर से सामने आया है। बेरोजगार युवक से ठगों ने लाखों रुपए ले लिए, उसके असल दस्तावेज रख लिए और फिर भी उसे विदेश नहीं भेजा। पीडित पुलिस थाने पहंचा और केस दर्ज कराया है। मामले की जांच करधनी थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि कालवाड़ रोड पर रहने वाली कैलाश चंद्र जाट के साथ यह ठगी हुइ्र है। कैलाश की मुलाकात अभिमन्यु और आरिफ नाम के दो युवकों से हुई।

दोनो ने कैलाश को बताया कि वे विदेश में काम के लिए लोगों को भारत से भेजते हैं। कैलाश ने भी विदेश जाकर काम करने की इच्छा जताई तो दोनो ने बताया कि इसके लिए कुछ ाख्र्च करना होता है जो कि प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है। इस पर कैलाश तैयार हो गया। अभिमन्यु के कहने पर कैलाश ने अपना असल पासपोर्ट और अन्य असल दस्तावेज टिकिट और वीजा बनवाने के लिए अभिमनयु को दे दिए।

साथ ही करीब पौने पांच लाख रुपए अलग अलग समय पर दिए। लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी जब कैलाश विदेश नहीं जा सका तो उसने अभिमन्य और आरिफ से बातचीत की और अपने दस्तावेज एवं रुपए मांगे। दोनो उसे टरकाते रहे और बाद में रुपए देने से मना कर दिया। आखिर कैलाश करधनी थाने पहुंचा और केस दर्ज कराया। गौरतलब है कि इस तरह की कबतरबाजी के मामले अक्सर शेखावटी क्षेत्र से सामने आते हैं लेकिन अब जयपुर शहर में भी इस तरह के मामले आ रहे हैं।