30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठगे

जवाहर नगर थाना इलाके में नगर निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 14, 2023

नगर निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठगे

नगर निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख रुपए ठगे

जवाहर नगर थाना इलाके में नगर निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जवाहर नगर कच्ची बस्ती टीला नम्बर तीन निवासी धारा सिंह ने बामनवास सवाईमाधोपुर निवासी मनीष कुमार अनीजवाल के खिलाफ अदालत में इस्तगासे से थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि वह जवाहर नगर में अपनी बहन के पास रहता है और प्राइवेट नौकरी करता है। मनीष ने बताया कि उसकी परिचित ममता बडगोत्या गोविन्द नगर सांगानेर में रहती है। इनके पड़ोस में मनीष कुमार अनिजवाल रहता है। जिसने स्वयं को नगर निगम में स्थाई कर्मचारी बताते हुए आस-पड़ोस के लोगों को बताया कि उसकी नगर निगम में अधिकारियों से अच्छे संबंध है। थोड़े पैसे देकर वह जान पहचान के जरिए किसी की भी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। मनीष ने ममता को भी बताया कि वह उनकी भी नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी लगवा सकता है। इस पर ममता ने परिचित धारा सिंह को बताया तो वह दोनों उसके पास गए तो मनीष ने उनसे कहा कि वह दोनों की नौकरी लगवा देंगा लेकिन इसके लिए खर्चा करने के लिए दो लाख रुपए देने होंगे। इस पर ममता और धारा सिंह ने विश्वास जताते हुए उसे पैसे दे दिए।

यह भी पढ़ेः हथियारों से लैस होकर आते है भूखण्ड पर कब्जा करने, विरोध करने पर फायरिंग से भी नहीं चूकते बदमाश

घर बुलाकर दिए पैसे
धारा सिंह ने अपने घर बुलाकर पैसे दिए ताकि उसके जीजाजी और बहन भी उससे बात कर सके। मनीष ने धारा सिंह के जीजाजी और बहन को बताया कि वह पहले भी कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है। अगर नौकरी नहीं लगवा पाया तो वह पैसे लौटा देगा। जिस पर धारा सिंह ने उसे पैसे दे दिए। मनीष ने ममता और उसकी आईडी फोटो लेकर कागजों पर साईन कराए और कहा कि आपपका फार्म जमा कराने के पैसे अलग से देने होंगे। जिस पर धारा सिंह ने पहले काम करवान को कहा तो मनीष ने काम में समय लगने की बात कहकर टाल दिया। कई दिन निकल जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।