
जयपुर। दिल्ली मेट्रो में नौकरी लगाने के नाम पर विद्याधर नगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने युवक से 3.50 लाख रुपए हड़प लिए। मामले में पीडि़त ने विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि सोडाला स्थित कुमावत कॉलोनी निवासी प्रदीप सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि विद्याधर नगर के सिने स्टार के पास फाइनेंस का काम करने वाले कमल किशोर मीणा से उसकी जान पहचान थी।
कमल ने प्रदीप को दिल्ली में सरकार नौकरी लगाने की बात कहकर झांसे में ले लिया। इसके लिए वह उसे दिल्ली भी लेकर गया, जहां पहाडग़ंज में राजीव अरोड़ा नामक शख्स से मिला। उस व्यक्ति ने उसे दिल्ली मेट्रो में अधिकारी बताया और नौकरी लगाने की बात कहते हुए कमल ने उससे 3.50 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद भी कमल ने ना तो नौकरी लगवाई और ना ही रुपए वापस लौटाए। इस पर पीडि़त ने विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया।
युवक के खाते से निकाले आठ हजार
महिला ने बैंककर्मचारी बनकर एटीएम कार्ड बंद होने की बात कहकर एक युवक से एटीएम संबंधी जानकारी ली और फिर उसके खाते से ऑनलाइन आठ हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने बताया कि सिंधु नगर मुरलीपुरा निवासी प्रवीण कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक महिला ने बैंक कर्मचारी बनकर फोन किया और एटीएम कार्ड बंद होने की बात कहीं। इसके बाद कार्ड को चालू रखने के लिए उससे एटीएम संबंधी जानकारी ले ली। इसके बाद उसके मोबाइल पर खाते से आठ हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। तब पीडित को ठगे जाने का पता चला। इसके बाद पीडित ने थाने में मामला दर्ज कराया।
Published on:
21 Dec 2017 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
