17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की फिर बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल में कराया भर्ती

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की फिर से तबीयत बिगड़ गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
फिर एसएमएस अस्पताल लाया गया मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को, दोपहर में ऐसे बिगड़ी थी तबीयत..

फिर एसएमएस अस्पताल लाया गया मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को, दोपहर में ऐसे बिगड़ी थी तबीयत..

जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की फिर से तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि गुप्ता को सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद उनके निजी गार्ड यहां लेकर पहुंचे। जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने गुप्ता का इलाज शुरू किया है। प्रारंभिक तौर पर उनकी ईसीजी, चेस्ट एक्सरे और ब्लड की कुछ रुटिन जांचें करवाई है। इनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे का ट्रीटमेंट दिया जाएगा।

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा के चुनाव के दौरान भी प्रवीण गुप्ता की तबीयत खराब हो गई थी। उस समय उन्हें खाना खाने के दौरान सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी और वह बेहोश हो गए थे। इस पर सुरक्षा गार्डों और घर के दूसरे सदस्यों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया था। ईसीजी, ब्लड की जांच और एक्स-रे करवाने और प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। इसके बाद उन्हें होश आ गया और कुछ घंटे इलाज के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया था।