scriptchief-minister-ashok-gehlot-big-gift-to-women-raksha-bandhan-2023-travel-free-on-roadways | Raksha Bandhan 2023: सीएम गहलोत ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, 30 अगस्त को करेंगी फ्री यात्रा | Patrika News

Raksha Bandhan 2023: सीएम गहलोत ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, 30 अगस्त को करेंगी फ्री यात्रा

locationजयपुरPublished: Aug 29, 2023 08:13:32 am

Submitted by:

Kirti Verma

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर सरकार ने महिलाओं व बालिकाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा का तोहफा तो दिया मगर यह आधा-अधूरा ही है। महिलाएं राखी बांधने अपने भाई के घर बसों से नि:शुल्क जा पाएंगी, लेकिन वापस आने पर उन्हें किराया चुकाना पड़ेगा।

photo_6300970534132890041_x.jpg

जयपुर।Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर सरकार ने महिलाओं व बालिकाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा का तोहफा तो दिया मगर यह आधा-अधूरा ही है। महिलाएं राखी बांधने अपने भाई के घर बसों से नि:शुल्क जा पाएंगी, लेकिन वापस आने पर उन्हें किराया चुकाना पड़ेगा। दरअसल, ज्योतिषीय मत के अनुसार 30 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त रात 9 बजे के बाद का है। वहीं रोडवेज बसों में छूट 30 अगस्त को रात 12 बजे तक की है। महिलाएं राखी बांधकर रात 12 बजे तक वापस अपने घर नहीं लौट पाएंगी। इसका कारण है कि 60 फीसदी जिलों से शाम 6-7 बजे बाद राजधानी के लिए भी बस नहीं चलती है। दूसरी तरफ कुछ स्थानों, मंदिरों में 31 अगस्त को भी रक्षाबंधन मनाई जाएगी। ऐसे में वहां भी 31 अगस्त को महिलाएं राखी बांधेंगी। उन्हें भी बसों में किराया चुकाना पड़ेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.