13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में चिरं​जीवी योजना में जो नहीं जुड़ सके, उनके लिए लगने जा रहे ये शिविर..

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी पात्र लोगों को जोड़ा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर में चिरं​जीवी योजना में जो नहीं जुड़ सके, उनके लिए लगने जा रहे ये शिविर..

जयपुर में चिरं​जीवी योजना में जो नहीं जुड़ सके, उनके लिए लगने जा रहे ये शिविर..

जयपुर। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी पात्र लोगों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए जयपुर जिले में शिविर लगाए जाएंगे। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलक्ट्रेट में इस मामले में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिसमें कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार किया जाए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाइयों का वितरण सही समय पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोड व फुटपाथ पर रहने वाले कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जाकर उन्हें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लाभान्वित किया जाएं।
जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों सहित डेंगू, चिकनगुनिया की समीक्षा की। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत जयपुर प्रथम की प्रगति रिपोर्ट सही नहीं आने पर कहा कि आगामी दिनों में प्रगति रिपोर्ट में सुधार किया जाएं। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण के तहत 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को टीकाकरण कराने के निर्देश दिये।
कलक्टर ने बताया कि कुष्ठ रोग खोजी अभियान के तहत घर-घर जाकर 28 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक संचालित किया जाएगा। जिसमें कुष्ठरोगी की पहचान कर उपचार किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत जिन अस्पतालों में जांच मशीनों का अभाव है, उनमें जांच मशीन खरीदने के लिए कहा।