
जयपुर। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत इंदिरा गांधी नगर और निवाई आवासीय योजना टाेंक की वरीयता निर्धारण लाॅटरी 28 दिसम्बर को निकलेगी।
आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि इसके अलावा राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना सेक्टर 3 व 28 प्रताप नगर और महला, वाटिका आवासीय योजना की वरीयता निर्धारण लाॅटरी 6 जनवरी को निकलेगी।
मंडल अधिकारियों के मुताबिक योजनाओं में प्राप्त आवेदन अनुसार सभी आवेदकों को आवास आवंटन के लिए वरीयता निर्धारण लाॅटरी सम्बंधित कार्यालयाें में आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि 22 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आवासन मंडल की 18 आवासीय योजनाओं को लांच किया था। मंडल द्वारा बेहद कम समय में ही इन योजनाओं के आवेदन सम्बंधी प्रक्रिया को पूर्ण कर आवेदकों की वरीयता निर्धारण लाॅटरी आयोजित की जा रही है।
वाटिका व महला में बनेंगे 983 स्वतंत्र आवास
वाटिका आवासीय योजना में ईडब्लूएसए एलआईजी व एमआईजीण्ए के लिए 789 स्वतंत्र आवास महला आवासीय योजना में 194 स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे। इसी तरह निवाई आवासीय योजना में ईडब्लूएस, एलआईजी, एमआईजी, एमआईजी बी व एचआईजी के 479 आवास बनाए जाएंगे।
वहीं मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जयपुर में 4 आवासीय योजनाएं लांच की गई। इनमें 2 इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर 7 में और 2 प्रताप नगर के सेक्टर 3 व सेक्टर 28 में लांच की गई थी। इन सभी जन आवास योजनाओं में 2500 आवास बनेंगे। इन सभी आवासीय योजनाओं में आवेदकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
Published on:
23 Dec 2020 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
