1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकनगुनिया ने बढ़ाई चिंता, मौसम बदलने से खांसी— जुकाम के भी बढ़े मरीज

डेंगू, मलेरिया के साथ अब चिकनगुनिया ने चिंता बढ़ा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
चिकनगुनिया ने बढ़ाई चिंता, मौसम बदलने से खांसी— जुकाम के भी बढ़े मरीज

चिकनगुनिया ने बढ़ाई चिंता, मौसम बदलने से खांसी— जुकाम के भी बढ़े मरीज

जयपुर। प्रदेश में डेंगू, मलेरिया के साथ अब चिकनगुनिया ने चिंता बढ़ा दी है। जयपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर सहित सभी इलाकों में चिकनगुनिया के मामले लगातार सामने आ रहें है। हालात यह है कि बढ़ते चिकनगुनिया के केसों की वजह से अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ताकी मरीजों को किसी तरह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सबसे ज्यादा चिकनगुनिया के मामले जयपुर में सामने आए है। जयपुर में अब तक चिकनगुनिया के 70 पॉजिटिव आने पर पहले नंबर पर है। एसएमएस अस्पताल के मेडिसन के डॉ पुनीत सक्सेना का कहना है कि मौजूदा स्थिति में ठंड लगकर तेज बुखार, सिर-दर्द, सांस में तकलीफ होने पर तुरन्त डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज कराए।

वहीं प्रदेश में पिछले दो—तीन दिन से मावठ होने के कारण मौसम पूरी तरह बदल चुका है। ऐसे में बदलते मौसम के कारण मौसमी बीमारियां भी बढ़ गई है। सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीज बढ़े है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मरीजों की कतारें लगी है। जिसकी वजह से ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसके साथ ही जयपुरिया अस्पताल, कांवटिया अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम के कारण वायरल डिजीज बढ़ती है। लोगों को बदलते मौसम का ख्याल रखना चाहिए। गर्म कपड़े पहनने चाहिए। गर्म पानी पीना चाहिए और गर्म भोजन करना चाहिए। ताकी शरीर गर्म रहे। इसके साथ ही बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखना चाहिए। कोशिश यह होनी चाहिए कि बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से ज्यादा से ज्यादा बचाया जा सके। ताकी वह बीमार नहीं हो।