
जयपुर।
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में पुलिस कार्रवाई के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस ने 36 नाबालिग को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में निरुद्ध करवाया है। गौर करने वाली बात है कि प्रदेश में पिछले साढ़े चार वर्ष में 727 प्रकरण दर्ज कर 446 आरोपी गिरफ्तार किए गए। प्रदेश में पुलिस अधीक्षकों ने 1672 टिप-लाइन रिपोर्ट में अनुसंधान के बाद ये प्रकरण दर्ज किए। जांच के बाद 76 मामले बंद किए और 869 की जांच की जा रही है।
ये रख रहे निगरानी
चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामलों पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय निगरानी रखे हुए हैं। राजस्थान में एसओजी को नोडल एजेंसी बनाया गया है। प्रदेश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी डाउनलोड व अपलोड करने वालों पर ऑनलाइन निगरानी रखी जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने कहा कि परिजन व स्कूल प्रशासन बच्चों को शिक्षित करें। परिजन बच्चों को मोबाइल, टैब व लैपटॉप देते समय पोर्नोग्राफी साइट को ब्लॉक करवा दें, जिससे ऐसी साइट बच्चों की पहुंच से दूर रहे।
प्रदेश में 3 लाख से ज़्यादा शिकायतें
प्रदेश में पिछले साढ़े चार वर्ष में चाइल्ड पोर्नोग्राफी की 3,49,941 शिकायत साइबर टिप-लाइन से प्राप्त हुईं। विधानसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी। प्राथमिक अनुसंधान के बाद 1672 शिकायत संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालयों को भेजी गई और 3792 शिकायत भिजवाई जानी शेष हैं। करीब 119652 शिकायत साक्ष्य नहीं होने व आईपी एड्रेस पुराना होने के कारण बंद की गईं। वर्तमान में कुल 224825 शिकायत का विश्लेषण करना शेष है।
Published on:
28 Aug 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
