जयपुरPublished: Aug 28, 2023 12:19:42 pm
Nakul Devarshi
Child Pornography in Rajasthan : राजस्थान में क्या बिगड़ रहे हैं बच्चे? 'चाइल्ड पोर्नोग्राफी' के ये आंकड़े देखकर आप भी होंगे हैरान
जयपुर।
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में पुलिस कार्रवाई के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस ने 36 नाबालिग को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में निरुद्ध करवाया है। गौर करने वाली बात है कि प्रदेश में पिछले साढ़े चार वर्ष में 727 प्रकरण दर्ज कर 446 आरोपी गिरफ्तार किए गए। प्रदेश में पुलिस अधीक्षकों ने 1672 टिप-लाइन रिपोर्ट में अनुसंधान के बाद ये प्रकरण दर्ज किए। जांच के बाद 76 मामले बंद किए और 869 की जांच की जा रही है।