
मां ने संभाला 'मैदान', खिलखिला उठे बच्चे
जयपुर . शहर में खेल के मैदानों के अभाव में घरों में कैद हुए बच्चे अब धीरे-धीरे बाहर निकल रहे हैं। कई गली-मोहल्लों में जन सहमति से हो रही वैकल्पिक व्यवस्थाओं के बीच अब बच्चों की माताएं भी आगे आ रही हैं। आमेर रोड की नंदपुरी कॉलोनी की तर्ज पर बच्चों को खुले में खेलने की सुविधा देने के लिए गुरुनानकपुरा में भी लोगों ने कॉलोनी की एक सड़क को 2 घंटे के लिए नो-व्हीकल जोन बना दिया है।
बच्चों की माताओं ने जिम्मा उठाया है कि वे 2 घंटे बच्चों को खुले में खेलने के लिए कमान संभालेंगी। उन्होंने आसपास के लोगों से सहयोग मांगा और वाहन चालकों से भी सहमति जुटाई। अब गुरुनानकपुरा में रोजाना शाम को 2 घंटे के लिए नो-व्हीकल जोन में बच्चे खेल सकेंगे। रविवार को पहले दिन बच्चों ने वहां क्रिकेट खेला। बच्चों का कहना था कि अब रोजाना शाम 5 से 7 बजे तक सड़क पर आराम से खेलेंगे। पास में पार्क है लेकिन वहां खेलने नहीं दिया जाता। कभी मंदिर की छत पर खेलते हैं तो पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचने का डर रहता है।
पहले ही दिन बड़ी संख्या में जुटे बच्चे
पहल के पहले ही दिन बच्चे काफी खुश दिखे। कॉलोनी की नेहल परनामी, साक्षी, तन्मय, रक्षित खट्टर, प्रियांश, कान्हा आहूजा, कृष, साहिल, देवांश सहित दर्जनभर बच्चे सड़क पर जमकर खेले।
खेलने को जगह ही अब मिली है
पराग परनामी, गुरुनानकपुरा ने कहा की मोबाइल गेम से अच्छा है क्रिकेट और फुटबॉल खेलें। लेकिन जगह ही अब मिली है। अब रोजाना क्रिकेट, बैडमिंटन आदि खेेलेंगे।
मुदित रत्नू, मुरलीपुरा ने कहा की हम खेलना चाहते हैं मगर न पार्क है, न मैदान। सभी अकंल-आंटी साथ देंगे तो हम भी सड़क पर खेल सकेंगे।
मोनिका परनामी, मीनाक्षी, सीमा, दीपक गुप्ता (परिजन) ने कहा की बच्चों के खेलने के लिए जगह ही नहीं है। राजस्थान पत्रिका के अभियान से जुड़कर हमने सड़क को नो-व्हीकल जोन बनाया है। रोजाना बच्चों को यहीं खिलाएंगे।
लोगों ने मुहिम को सराहा, दिए सुझाव
पदमचंद गांधी, सचिव, महेशनगर विस्तार बैंक कालोनी विकास समिति ने कहा की बच्चों को गलियों में जगह दी जानी चाहिए। हम समिति में प्रस्ताव रखेंगे कि गली में खड़े वाहनों को हटाकर रोजाना सुबह-शाम नो व्हीकल जोन बनाया जाए ताकि बच्चे खेल सकें। बच्चे खेलेंगे तो लोग भी आपस में में मिलेंगे-जुलेंगे।
पदमचंद गांधी, सचिव, महेशनगर विस्तार बैंक कालोनी विकास समिति
पारस जैन, सचिव, गायत्री नगर एवं आयुवान सिंह नगर विकास समिति, महारानी फार्म ने कहा की बच्चों में मोटापे सहित कई बीमारियां बढ़ रही हैं। बच्चे घर के बाहर निकलेंगे, खेलेंगे और स्वस्थ रहेंगे। इसके लिए समिति में चर्चा करेंगे।
अजय मेहरा, अध्यक्ष ने कहा की सूर्यनगर तारों की कूंट विकास समिति समिति पदाधिकारियों के साथ मिलकर रविवार शाम को गली में जगह देखी। पदाधिकारियों ने सहमति जताई है। अब घर-घर जाकर लोगों से सहमति लेंगे। इससे सड़कों की हालत भी सुधरेगी।
गलियों में रहेगी सफाई
महेशनगर विस्तार सैनी कालोनी निवासी महेश वर्मा, बजाजनगर निवासी विकास और काॢतक मेहरा का कहना है कि नो व्हीकल जोन बनाने से बच्चों को खेलने का मौका तो मिलेगा ही, गलियां भी स्वच्छ रहेंगी। राजस्थान पत्रिका की मुहिम बच्चों और हम सभी के हित में है। इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को साथ आना चाहिए।
अभिषेक, सातवीं कक्षा, कल्याणनगर ने कहा की घर के आसपास मैदान नहीं है। सड़क पर खेलें तो हादसे का डर रहता है। सड़क पर नो व्हीकल जोन होगा तो हम खेल सकेंगे।
जीतू-गणेश ने कहा की महेशनगर गाडिय़ां बहुत आती-जाती हैं इसलिए घर से बाहर नहीं निकलते। गली में बिना डरे खेलने को मिलेगा तो अच्छा लगेगा। बाहर जाने से घर में कोई मना भी नहीं करेगा।
नीतू शर्मा ने कहा की कीॢतनगर के आसपास कोई खेल का मैदान नहीं है। पत्रिका के अभियान से जुड़कर आज से ही बच्चों को खेलने के लिए व्यवस्था कराई। अब नो व्हीकल जोन का प्रबन्ध करेंगे।
भव्य शर्मा, पित्रेष, अन्नू, दिव्यांशु, कीॢतनगर ने कहा की कुछ देर के लिए गली में गाडिय़ां खड़ी नहीं होंगी और आएंगी-जाएंगी नहीं तो बेफिक्र होकर खेल सकेंगे। गाडिय़ां खड़ी रहें तो नुकसान का भी डर रहता है। पत्रिका ने बच्चों के हित में अच्छा अभियान चलाया है।
Published on:
28 May 2018 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
