
राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर योजना हुई प्रारम्भ
जयपुर/ नई दिल्ली. राजस्थान में चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत बनाने और राजस्थान को निरोगी बनाने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने दिल्ली के राजस्थान हाउस से चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ रविवार को किया। इसके तहत आमजन को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
रघु शर्मा ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर राजस्थान चिकित्सा पद्धति में देश में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर है। इस योजना के तहत करीब 12 हजार कैम्प लगेंगे जिसमें सभी ग्राम पंचायत में लगाए जाएंगे और 704 मेगा कैम्प पंचायत समिति मुख्यालय पर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविर में सुपर स्पेशलिटी की सुविधा, 30 साल के ऊपर के व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें टेली कंसल्टेंसी की सुविधा भी जनता को उपलब्ध कराई जाएगी। विशेषज्ञों में हार्ट, हड्डी रोग के चिकित्सक शामिल होंगे।
शर्मा ने कहा कि इन शिविर में किसी की सर्जरी की आवश्यकता हुई तो एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजकर इलाज किया जाएगा। देश में सबसे अच्छा वैक्सीनेशन राजस्थान में हुआ है। कैम्पो के जरिए वैक्सीनेशन को भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के तर्ज पर सभी नागरिकों को पांच लाख तक का कैशलेस इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से भी जोड़ा जाएगा। कुपोषित बच्चों के लिए भी कैम्प में खास प्रबंध रहेंगे। साथ ही जो यूनानी और आर्युवेद पद्धति में विश्वास करते है उनके लिए यह चिकित्सक भी कैम्प में मौजूद रहेंगे। 31 मार्च 2022 तक यह कैम्प राजस्थान में समाप्त होंगे।
Published on:
15 Nov 2021 12:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
