churma made by Jcb: ग्राम कुहाड़ा के छापाला भैरूजी मंदिर में मगंलवार को भरने वाले लक्खी मेले की तैयारियां जोरों पर है। ग्रामीणों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 515 क्विटंल चूरमे के लिए उसमें जेसीबी मशीन से 90 क्विंटल खांड और 25 क्विंटल देशी घी मिलाया गया। चूरमे के लिए बनी बाटियों को 2 थ्रेसर से पिसाई कर चूरमे में जेसीबी की सहायता से खांड, घी, काजू, बादाम, किशमिश व खोपरा मिलाया गया। देखें वीडियो-