1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JIFF : सोनाली, प्रियदर्शन और कमलेश की ‘नजर’ से दिखेगा ‘सिनेमा’

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जयपुर फिल्म मार्केट में होगी विभिन्न विषयों पर चर्चा

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Dec 29, 2022

JIFF : सोनाली, प्रियदर्शन और कमलेश की 'नजर' से दिखेगा 'सिनेमा'

सोनाली बेंद्रे

जयपुर. पिंकसिटी में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट वैचारिक स्तर पर विशेष होगा। फेस्टिवल में 7 से 9 जनवरी तक सुबह 11 से शाम 5:00 बजे तक जयपुर फिल्म मार्केट की एक्टीविटीज आयोजित की जाएंगी। पहले दिन दोपहर 12 बजे 'भारतीय सिनेमा कल, आज और कल' पर चर्चा होगी। उसके बाद 'चैलेंजेज ऑफ फिल्म मेकिंग फ्रॉम वीमंस एंड मेन्स पर्सपेक्टिव्स', दोपहर दो बजे से 'फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन', दोपहर 3 बजे से 'आफ्टर थिएटर एंड ओटीटी, फ्यूचर टेक्नोलॉजी फॉर वॉचिंग फिल्म्स' और शाम चार बजे 'वेब सीरीज वाला आया है' विषय पर चर्चा होगी। इनमें अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर प्रियदर्शन, फिल्म मेकर रिनिकी भुइयां सरमा, 'रंग दे बसंती' के राइटर कमलेश पांडे, 'जलवा', 'चालबाज' के डायरेक्टर पंकज पाराशर, 'गजनी', 'दंगल' के असिस्टेंट डायरेक्टर विनय वैकुल, फिल्म्स डिवीजन के डायरेक्टर केएस श्रीधर, बांग्लादेश के फिल्म मेकर प्रसून रहमान, यूके की फिल्म मेकर Philippa Frisby और जी5 की चीफ कंटेंट ऑफिसर निमिशा पांडे आकर्षण का केंद्र होंगे।

डायरेक्टर्स, राइटर्स और स्टार्स से होगी चैट
जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे 'हंगरी ऑडियंस: न्यू जॉनर्स इन ओटीटी बाय बीबीसी स्टूडियोज' विषय पर बीबीसी स्टूडियोज के जनरल मैनेजर समीर गोगटे चर्चा करेंगे। दोपहर 2 बजे पंकज पाराशर और पामेला जय स्मिथ की मास्टर क्लास होगी। 3 बजे 'ए चैट विद डायरेक्टर्स, राइटर्स एंड स्टार्स' और शाम 4 बजे 'रीजनल सिनेमा ऑफ इंडिया विद स्पेशल रेफरेंसेज टू राजस्थानी सिनेमा' विषय पर चर्चा आयोजित की जाएगी। शाम 7 बजे जयपुर इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन मीट का आयोजन होगा। इसमें 18 देशों के फिल्मकार हिस्सा लेंगे।
9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अजय ब्रह्मात्मज की पुस्तक 'और कुछ पन्ने कोरे रह गए- इरफान' पर चर्चा होगी। दोपहर 12:30 बजे 'बर्थ सेंटनेरी ऑफ लीजेंड्री फिल्म मेकर सत्यजीत रे' पर चर्चा होगी। दोपहर 2 बजे 'ग्लोबल फिल्म टूरिज्म समिट' और फिल्म टूरिज्म पॉलिसीज ऑफ इंडियन स्टेट्स पर चर्चा का आयोजन होगा। दोपहर 3 बजे 'डू वी नीड फिल्म सिटी इन द करंट सिनेरियो' और 3:35 बजे 'सपोर्टिंग द वॉइस ऑफ ईरान थ्रू ईरानियन म्यूजिक' पर डायलॉग होगा। शाम चार बजे बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय की लाइव परफॉर्मेंस होगी।