30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा खुलासा एसओजी ने पांच बार संपत्ति जब्त करने का किया आग्रह फिर भी ईडी ने नहीं की कार्रवाई

Ashok CM Ashok Gehlot Big Disclosure : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा खुलासा किया है। बताया है कि संजीवनी सोसाइटी घोटाला मामले में एसओजी ने ईडी से पांच बार पत्र लिखकर संपत्ति जब्त करने का आग्रह किया लेकिन एक बार भी ईडी राजस्थान नहीं आई।

less than 1 minute read
Google source verification
Ashok CM Ashok Gehlot Big Disclosure

CM Ashok Gehlot Big Disclosure : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा खुलासा किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बताया है कि संजीवनी सोसाइटी घोटाला मामले में अब तक राजस्थान पुलिस का स्पेशल आपरेशन ग्रुप यानी एसओजी ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी से पांच बार पत्र लिखकर संपत्ति जब्त करने का आग्रह किया लेकिन एक बार भी ईडी राजस्थान नहीं आई। संजीवनी सोसाइटी से जुड़े मामले में संपत्ति जब्त करने का अधिकारी ईडी के पास है। देश भर में विपक्षी नेताओं के घर जा छापे मारने वाली ईडी को संजीवनी घोटाले के आरोपियों का घर नहीं दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अगर बढ़ी ईडी कार्रवाई तो सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस


प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल उठाते हुए कहा कि लड़ाई विचारधारा की होती है। पेपर लीक में जांच करने वाली ईडी का ध्यान संजीवनी घोटले पर क्यों नहीं जा रहा है। संजीवनी घोटाले में गरीबों के पैसे भी विदेश में लगे हुए हुए है। उनकी जांच करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 'वो (केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत) खुद इस बात को अच्छे से जानते हैं कि एक लाख से अधिक पीडि़तों की जिंदगीभर की जमापूंजी के करीब 900 करोड़ रुपए से अधिक की राशि को संजीवनी सोसाइटी ने लूटा है। इस मामले में संपत्ति जब्त करने के अधिकार एसओजी के पास ना होकर प्रवर्तन निदेशालय के पास हैं।

राजस्थान में पेपर लीक कांड को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। निदेशालय एक के बाद एक धड़ाधड़ कार्रवाई कर रहा है। प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई को लेकर राजस्थान की राजनीति एक बार फिर से गर्मा गई है। कांग्रेस ने सड़क पर मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें : अब 25 वर्ष के सेवाकाल पर मिलेगी पूरी पेंशन