
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत
खुशखबर। इंतजार की घड़ियां खत्म। ठीक 16 घंटे बाद राजस्थान सीएम अशोक गहलोत बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में Free Annapurna Food Packet Scheme का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद राजस्थान की जनता की लॉटरी लग जाएगी। करीब 1.4 करोड़ परिवार को फ्री अनाज के साथ फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट में क्या होगा? यह सवाल सबकी जिज्ञासा बढ़ता है। तो मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत एक सीलबंद फूड पैकेट में दाल- 1 किग्रा, चीनी- 1 किग्रा, नमक-1 किग्रा, मिर्च पाउडर- 100 ग्राम, धनिया पाउडर- 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और एक अलग पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल पाउच होगा। इस पैकेट का वितरण राशन दुकानों के माध्यम से किया जाएगा।
अगर इस प्रक्रिया में हुए फेल तो नहीं मिलेगा फूड पैकेट
इस योजना के तहत सरकार सभी जिलों में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से हर माह यह फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट बंटवाएंगी। योजना का लाभ लेने के लिए उचित मूल्य की दुकान पर लाभार्थी को प्रक्रिया के तहत 3 बार पाॅश मशीन पर बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट के जरिए ओटोपी जनरेट करवाना होगा। पहली बार गेहूं के लिए, दूसरी बार एक लीटर सोयाबीन तेल और तीसरी फूट पैकेट में बचे हुए सामान के लिए फिंगर प्रिंट देना होगा।
यह भी पढ़ें - राजस्थान में है फौजियों का एक गांव, इस गांव की बेटी भी उड़ा रही है सेना का लड़ाकू विमान, जानें नाम
गुलाबी रंग में रंगी गईं राशन की दुकानें
Free Annapurna Food Packet Scheme के शुभारंभ से पूर्व पूरे राजस्थान की राशन की दुकानों को एक डिजाइन और एक रंग में बनाया गया है। सभी राशन की दुकानें गुलाबी रंग में होगी। इस रंग की वजह से ये राशन की दुकानें दूर से ही पहचान में आ जाएंगी।
पंजीकृत वयोवृद्ध महिला करेगी ध्वजारोहण, मिलेंगे लड्डू
गहलोत सरकार के तोहफे यहीं खत्म नहीं हो रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पंजीकृत वयोवृद्ध महिला ध्वजारोहण करेगी। उपस्थित उपभोक्ताओं को मिठाई का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार ने प्रति उचित मूल्य दुकानदार को 5000 रुपए का बजट आवंटित किया है।
यह भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम अशोक गहलोत लॉन्च करने जा रहे हैं एक और फ्री योजना, जानिए अब जनता को क्या मिलेगा
Updated on:
14 Aug 2023 06:30 pm
Published on:
14 Aug 2023 06:29 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
