2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें तस्वीरें: CM गहलोत ने लिए रोलर कोस्टर और फुटबॉल-क्रिकेट वर्चुअल गेम्स के मज़े, खाये समोसे-बिस्किट

Rajasthan CM Ashok Gehlot ने Bhamashah Techno Hub के डिजिटल म्यूजियम में वर्चुअल ट्रेक पर ड्राइव का आनंद लिया, तो साथ ही रोलर कोस्टर राइड, वीआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से हैंग ग्लाइडर से आसमान में उड़ने के नजारे का अनुभव लिया। उन्होंने सेण्ड आर्ट पर हाथ आजमाए तो दूसरी ओर फुटबॉल व क्रिकेट जैसे वर्चुअल गेम भी खेले। टेक्नोहब के ‘प्रोग्राम बे‘ में मौजूद ह्यूमेनाइड रोबोट ने गहलोत का डांस कर स्वागत किया।

3 min read
Google source verification
bhamashah techno hub jaipur

,

जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को झालाना डूंगरी स्थित भामाशाह टेक्नोहब और स्टेट डाटा सेंटर जाकर प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और वहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक टेक्नोलॉजी, थ्री-डी प्रिंटर तकनीक एवं एक्स आर-वी आर तकनीक पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया।

सीएम गहलोत ने भामाशाह टेक्नोहब के डिजिटल म्यूजियम में वर्चुअल ट्रेक पर ड्राइव का आनंद लिया, तो साथ ही रोलर कोस्टर राइड, वीआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से हैंग ग्लाइडर से आसमान में उड़ने के नजारे का अनुभव लिया। उन्होंने सेण्ड आर्ट पर हाथ आजमाए तो दूसरी ओर फुटबॉल व क्रिकेट जैसे वर्चुअल गेम भी खेले। टेक्नोहब के ‘प्रोग्राम बे‘ में मौजूद ह्यूमेनाइड रोबोट ने गहलोत का डांस कर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ई-मित्र प्लस मशीन के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सुविधा, थ्री-डी प्रिंटर और स्पाइडर रोबोट के बारे में जानकारी ली। गहलोत टेक्नोहब से सीधे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की निर्माणाधीन बिल्डिंग में पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया।

इसके बाद मुख्यमंत्री स्टेट डाटा सेंटर गए और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री सेंटर में बने ‘राजस्थान सिक्यूरिटी ऑपरेशन सेंटर‘ गए और वहां साइबर सिक्यूरिटी के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अभय कुमार ने डाटा सेंटर के माध्यम से विभिन्न विभागों की एप्लीकेशन एक्सेस की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि करीब 290 ब्लॉक स्टेट डाटा सेंटर से जुड़े हुए हैं।

मुख्यमंत्री स्टेट डाटा सेंटर की कैन्टीन गए तो वहांं बैठे स्कूली बच्चों को देख उनके बीच जाकर बैठ गए। बच्चों ने अपने हाथ से उन्हें समोसा खिलाया और सेल्फी ली। गहलोत को लेखक डॉ. संजय कुमार ने अपनी पुस्तक ‘कटिहार से कैनेडी‘ की प्रति भेंट की।

गहलोत स्टेट डाटा सेंटर से सीधे बजाज नगर स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन परिसर गए और वहां उन्होंने खादी उत्पादों के साथ गांधी साहित्य, पेटी चरखा, तकली जैसी सामग्री का अवलोकन किया।

इस अवसर पर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, मुख्यमंत्री के सचिव अजिताभ शर्मा, जेडीसी टी रविकांत एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।