22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Ashok Gehlot VIDEO : फोटो खिंचवाकर करवाया रजिस्ट्रेशन, फिर 8 रुपए में खाया भरपेट भोजन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक आम आदमी की तरह रजिस्ट्रेशन करवाया और 8 रुपए देकर टोकन कटवाया। काउंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए उन्होंने बाकायदा फोटो खिंचवाई और आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी भी दीं।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Ashok Gehlot Indira Rasoi Dinner Hanumangarh Video

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को अपने हनुमानगढ़ दौरे के दौरान 8 रुपए में भरपेट भोजन कराने वाली इंदिरा रसोई में खाना खाने पहुंचे। यहां उन्होंने एक आम आदमी की तरह रजिस्ट्रेशन करवाया और 8 रुपए देकर टोकन कटवाया। काउंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए उन्होंने बाकायदा फोटो खिंचवाई और आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी भी दीं। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे।

जंक्शन धानमंडी स्थित इंदिरा रसोई में भोजन करने पहुंचने से पहले उन्होंने वहां खाना खाने वाले लोगों से फीडबैक भी लिया। खाने की गुणवत्ता और कमियों पर पूछे सवाल पर लोगों ने जवाब में कहा कि खाना बहुत ही स्वादिष्ट है और इसमें कोई कमी नहीं है। कुछ मजदूरों ने तो कहा कि वे सुबह शाम यहीं पर खाना खाते हैं, तो कुछ लोगों ने कहा कि पूरे देश में ये अपने आप में अनोखी रसोई है जहां मात्र आठ रुपए में खाना मिलता है।

सीनियर नेता भी रहे मौजूद

इंदिरा रसोई के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा, नोहर विधायक अमित चाचाण, बाल आयोग के पूर्व सदस्य डॉ विजेन्द्र सिंह, जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार, एसपी डॉ अजय सिंह, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, बाल कल्याण समिति चेयरमैन जितेन्द्र गोयल, पीलीबंगा के पूर्व प्रधान प्रेमराज, एडीएम प्रतिभा देवठिया, पार्षद सुमित रिणवा, नगर परिषद कमिश्नर पूजा शर्मा, कृषि विपणन विभाग के सहायक निदेशक सुभाष गोदारा, कृषि उपज मंडी के सचिव सीएल वर्मा, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल, जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर आदि मौजूद रहे।