Rajasthan News : सीएम गहलोत का देर रात 2 बजकर 28 मिनट पर मैसेज, और मच गया हड़कंप !
जयपुरPublished: Sep 12, 2023 11:20:59 am
Rajasthan News : सीएम गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देर रात 2 बजकर 28 मिनट पर एक ऐसा मैसेज चलाया, जिसके बाद जयपुर से लेकर कोटा तक हलचलें तेज़ हो गई। इस 'मैसेज' की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा में बनी रहीं।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दो दिवसीय कोटा दौरा आज शुरू होने से ऐन पहले ही एक दिवसीय दौरे में बदल गया। पूर्व घोषित कार्यक्रम में अचानक बदलाव सीएम गहलोत की ओर से देर रात 2 बजकर 28 मिनट पर जारी संदेश के बाद हुआ। सोशल मीडिया के आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर चले संदेश में मुख्यमंत्री ने अपरिहार्य कारणों से कोटा जाने में असमर्थता जताई। हालांकि दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यथावत रहेगा।