27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : ‘मोदी-राहुल संवाद’ के इस एनिमेटेड वीडियो को आखिर सीएम गहलोत ने क्यों किया शेयर?

CM Ashok Gehlot shared Modi Rahul Animated Video : 'मोदी-राहुल संवाद' के इस एनिमेटेड वीडियो को आखिर सीएम गहलोत ने क्यों किया शेयर?

2 min read
Google source verification
cm ashok gehlot shared Modi Rahul animated video

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया। कार्टून एनिमेशन के इस 1 मिनट 55 सेकंड के वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संवाद को दिखाया गया है। इस वीडियो पोस्ट के साथ सीएम गहलोत ने लिखा, 'नहीं पूरी होगी नफरत की हसरत, एक बार फिर से जीतेगी मोहब्बत।'

मोदी-राहुल संवाद के इस वीडियो में दोनों नेताओं के बीच मोहब्बत और नफरत पर बातचीत दिखाई गई है। राहुल का एनिमेटेड कैरेक्टर जहां मोहब्बत के पक्ष में बोलता दिखाया गया है तो वहीं मोदी के एनिमेटेड कैरेक्टर को राहुल की बातों को खारिज करते दिखाया गया है। आखिर में राहुल कहते हैं कि 2024 में मोहब्बत का ही डंका बजेगा।

कुछ इस तरह चलता है एनिमेटेड कैरेक्टर्स के बीच संवाद

राहुल गांधी (एनिमेटेड) : So sad Mr Modi, इस देश की फिजाओं में आपने नफरत खोल दी है। यहां की हवाएं भी आप से डरती हैं। इनको भी मालूम है कि आपको मोहब्बत पसंद नहीं है। आपके डर और नफरत का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि सीबीआई-ईडी के जरिए आपने लोगों को डरा कर रखा है।

मोदी (एनिमेटेड) : सत्ता चलाने के लिए दो ही चीजों की जरूरत होती है डर और नफरत। मैं पावर में हूं, क्योंकि लोग मुझसे डरते हैं। एक बात और जान लीजिए मोहब्बत और नफरत की जंग में जीत हमेशा नफरत ही होती है।

राहुल (एनिमेटेड) : यह आपकी गलतफहमी है कि नफरत में कोई ताकत होती है। मोहब्बत की ताकत तो आपने देखी नहीं। मोहब्बत वो ताकत है जो आपके डर और नफरत की इमारत की एक-एक ईंट हिला सकती है। मोहब्बत वो है जो भारत को जोड़ती है। मोहब्बत वो है जो दिलों को दिलों से मिलाती है। मोहब्बत वो है, जो दूरियां मिटाती है। मोहब्बत वो है जब कोई एक हाथ बढ़ाएं, तो उसका साथ देने के लिए 100 हाथ आगे आ जाएं।

मोदी (एनिमेटेड) : ऐसी ताकत को मैं भी देखना चाहूंगा मिस्टर राहुल

राहुल (एनिमेटेड) : कर्नाटक में दिखाया था ना। 2024 में फिर दिखाएंगे। आपके नफरत के बाजार में सिर्फ मेरी मोहब्बत का की दुकान का डंका बजेगा।